राजस्थान: खेत पर जाने के लिए निकली 14 वर्षीय नाबालिग को भट्टी में जलाया, गैंगरेप की भी आशंका

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title

संवाददाता: महिपाल शर्मा

भट्टी में अवशेष तलाश करती पुलिस

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 साल की एक नाबालिग लड़की को कोयला भट्‌टी में जला दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग को जलाने से पहले उसके साथ गैंगरेप भी हुआ था। घटना की सूचना पर 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से मिले नाबालिग के कड़े और दूसरे सामान से उसकी पहचान की गई है। पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रात को ही मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। गुरुवार सुबह एक बार फिर से सभी अधिकारी और जांच टीमें मौके पर पहुंच गई है और क्षेत्र की बारीकी से जांच कर रही है।

भट्टी से बरामद कुछ अवशेष

मृतक नाबालिग के बड़े भाई ने बताया कि बुधवार सुबह 8 बजे उसकी छोटी बहन बकरियां लेकर घर से निकली थी। शाम को करीब 3 बजे बकरियां घर लौट आईं, लेकिन बहन घर नहीं आई। उसके बाद परिवार के लोगों ने उसे ढूंढना शुरू किया। गांव में सभी रिश्तेदारों के घर व खेत पर ढूंढा पर वह नहीं मिली। रात करीब 8 बजे परिवार के लोगों व ग्रामीणों ने नाबालिग को फिर से ढूंढना शुरू किया। करीब 10 बजे गांव के बाहर कालबेलियों के डेरे में कोयला बनाने की एक भट्‌टी जल रही थी। बारिश के समय यह भट्‌टी नहीं जलाई जाती है।

शक होने के बाद भट्‌टी के पास जाकर देखा तो वहां लापता बहन के जूते मिले। साथ ही आग में बहन का पहना हुआ चांदी का कड़ा और हड्‌डी के टुकड़े मिले। ग्रामीणों ने रात में ही कुछ कालबेलिया लोगों को पकड़ लिया। जिनको पुलिस थाने ले गई। घटना के बाद राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर व जिलाध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर बड़ी संख्या में लोगों के साथ मौके पर पहुंचे है। पुलिस को मौके से नाबालिग की बॉडी अवशेष उठाने से मना कर दिया है और मौके पर जिला कलेक्टर और SP को बुलाने की मांग की जा रही है।

वहीं, कोटड़ी थाना प्रभारी खिंवराज गुर्जर ने बताया कि नृसिंगपुरा गांव की 14 साल की नाबालिग को कोयला भट्‌टी में जलाने की शिकायत उसके परिजनों ने की है। पुलिस ने भट्‌टी से नाबालिग के हाथ में पहना चांदी का कड़ा व हड्‌डियां बरामद की हैं। नाबालिग के साथ रेप या गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका है। पूरी स्थिति जांच के बाद साफ होगी। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply