हापुड़/पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पबला में 13 सितंबर की रात्रि में पबला निवासी सुरेश का शव संदिग्ध अवस्था में उसके घेर में पड़ा हुआ मिला था। जिसमें मृतक के भाई सुधीर सिंह ने थाने में तहरीर देकर मु॰अ॰स॰486/24/धारा 103(1)बी एन एस दर्ज कराया था। जिसका खुलासा करने को लेकर एडिशनल एसपी विनीत भटनागर के द्वारा टीम गठित की गई थी।
जिसमें पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने सुरेश ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए। पवन पुत्र अशोक ग्राम पीपला बंदपुर उर्फ पबला को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टूटा हुआ बेटा रस्सी के टुकड़े बरामद किए गए हैं। पुलिस या पूछताछ में हत्या आरोपी पवन ने बताया कि सुरेश बिजेंदर और उसके द्वारा सुरेश के घर में बैठकर शराब पी रहे थे तभी सुरेश ने पवन के ऊपर मजा किया टिप्पणी की जिसको सुनकर वह आग बबूला हो गया। और उसने सुरेश को करने के लिए दरांती उठा ली थी। तो उसे समय विजेंद्र ने बीच-बचाव कर दिया था।
लेकिन पवन ने इस बात को दिल में लेकर सुरेश की घर में सोते समय टूटे हुए बेटे से गला दबाकर हत्या कर दी करना स्वीकार किया है। जिसमें पिलखुवा पुलिस के द्वारा हत्या आरोपी पवन को विधिक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।
(रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा)