Panipat: सूटकेस में बंद मिला महिला का शव‚ मचा हड़कंप

आँखों देखी
2 Min Read
मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस

पानीपत: रोहतक में जयपुर हाईवे पर एक बंद सूटकेस में महिला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। हत्यारों ने मृतक महिला के मुंह पर टेप लगा हुआ था‚ इसके अलावा उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही एएसपी, सीआईए व सेक्टर 29 थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

शव देखकर इलाके में हड़कंप मच गया

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे राहगीरों की नजर सूटकेस पर पड़ी. उसने सूटकेस खोला तो उसके पांव तले की जमीन खिसक गई। सूटकेस में सामान की जगह एक महिला का शव था। महिला का शव सड़ी-गली हालत में था। उसके मुंह पर टेप लगा हुआ था, उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे।

यह भी पढ़ें- UP में जानवरों का आतंक! बंदरों के हमले से 9वीं की छात्रा की मौत‚ घर में मातम

सूटकेस के अंदर से कोई दस्तावेज आदि नहीं मिले, जिससे महिला की शिनाख्त हो सके। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही एएसपी मयंक मिश्रा, सेक्टर 29 थाना प्रभारी राकेश वर्मा, सीआईए और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply