मेरठ में कूड़े के ढेर में मिली नवजात:कुत्ते नोच रहे थे, रोने पर आवाज आने पर महिला ने बचाया

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में गांव खजूरी से एक दिल को दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां एक मां ने अपने जिगर के टुकड़े को कूड़े के ढेर पर फेंक दिया। नवजात को कूड़े के ढेर पर पड़ा देखकर कुत्ते नवतात बच्ची के पास पहुंच गए और नोचने लगे।

नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने नवजात को कूड़े के देर से उठाकर सीएचसी में भर्ती कर दिया है। उसके परिवार वालों की तलाश शुरू कर दी गई है।

मासूम की आवाज सुनकर महिला ने कुत्तों को भगाया
शुक्रवार देर रात गांव खजूरी के निकट कूड़े के ढेर पर एक नवजात पड़ी चीख रही थी और कुत्ते मासूम के आसपास मौजूद थे। गांव वालों का तो ये भी कहना है कि कुत्ते मासूम को नौच रहे थे। नवजात के रोने की आवाज सुनकर एक महिला मौके पर पहुंची। कुत्तों को भगाकर पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और नवजात को सीएचसी में भर्ती करा दिया। वहीं पुलिस ने चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर को भी सूचना दी। चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर के कर्मचारी सीएचसी पहुंच गए हैं। और नवजात के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे है।

Share This Article