नजफगढ़ डबल मर्डर: सैलून में घुसे और माथे पर पिस्टल टिकाकर उतारीं गोलियां; CCTV वीडियो आया सामने

आँखों देखी
3 Min Read

दिल्ली: के नजफगढ़ स्थित सलोन हुई डबल मर्डर मामले में पुलिस सूत्रों ने बड़ा दावा किया है. पुलिस का मानना है कि गोगी गैंग के शूटरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. नजफगढ़ इलाके में आशीष और सोनू की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस इस मामले में आरोपी संजीव उर्फ संजू और हर्ष उर्फ चिंटू की तलाश कर रही है। इस घटना का जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि हत्या को अंजाम देने वाला शख्स संजीव उर्फ संजू है, जिसने पीली टी-शर्ट पहन रखी है और हाथ में पिस्टल लेकर फायरिंग कर रहा है. दूसरा हमलावर काले कपड़े पहने अपराधी हर्ष उर्फ चिंटू है.

8 फरवरी को जेल से आये, 9 फरवरी को नरसंहार

बताया जा रहा है कि हर्ष उर्फ चिंटू गुरुवार यानी 8 फरवरी को दिल्ली जेल से बाहर आया और फिर 9 फरवरी को उसने डबल मर्डर किया और मौके से फरार हो गया. दिल्ली की बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने 19 अक्टूबर 2023 को हर्ष उर्फ चिंटू को रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार किया था. हर्ष उर्फ चिंटू गोगी गैंग के नाम पर फिरौती मांगता था. हर्ष उर्फ चिंटू अलीपुर और संजीव उर्फ संजू नंगली का रहने वाला है। दोनों एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं. इतना ही नहीं आशीष के खिलाफ कई मामले भी दर्ज थे.

पुलिस को गैंगवार की आशंका है

कल की घटना के बाद पुलिस ने कहा था कि सोनू और आशीष नाम के शख्स को दूसरे ग्राहकों और सैलून स्टाफ के सामने कई बार गोली मारी गई. दोनों की उम्र करीब 30 साल है. घटना का एक कथित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें एक पीड़ित को हमलावरों से गुहार लगाते देखा जा सकता है। हमलावरों ने बेहद गुस्से में उसके सिर में गोली मार दी. पुलिस ने कहा कि जहां सोनू को एक बार सिर में गोली मारी गई, वहीं आशीष को तीन बार सिर में और एक बार सीने में गोली मारी गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हमले के पीछे आपसी दुश्मनी की आशंका है, लेकिन गैंगवार की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दोनों हमलावर घटना स्थल से भाग गये.

Share This Article