मुरादनगर। गढ्ढे में गिरा पहिया‚ बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत‚ पति और 5 माह का बच्चा गंभीर रूप से घायल

आँखों देखी
3 Min Read

मुरादनगर। सरकारी तंत्र की कामचोरी और उदासीनता के चलते एक और मासूम के सिर के मां का आंचल छिन गया।  मुरादनगर में गंगनहर पटरी पर गांव डिड़ौली स्थित जीवन आशा अस्पताल के पास सड़क पर बने गड्ढे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे बाइक पर बैठी महिला व उनका पांच माह का बच्चा उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में महिला की मौत हो गई। पांच माह के पुत्र की हालत गंभीर बनी हुए है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दिल्ली के त्रिलोकपुरी कॉलोनी निवासी शुभम कुमार परिवार सहित रहते हैं। सुबह के समय शुभम बाइक पर अपनी पत्नी रीना व पांच माह के बेटे आयुष के साथ मेरठ के थाना सरुरपुर के कस्बा हर्रा अपनी ससुराल जा रहे थे। वह दिल्ली मेरठ मार्ग से गंगनहर पटरी मार्ग पर आ गए।

जब वह गंगनहर पटरी मार्ग पर गांव डिडौली स्थित जीवन आशा अस्पताल के पास पहुंचे तो अचानक उनकी बाइक का पहिया सड़क पर बने एक गड्ढे में चला गया। जिस कारण बाइक अनियंत्रित कर नीचे हो गई। बाइक पर पीछे बैठी रीना अपनी पांच माह के पुत्र आयुष के साथ उछलकर सड़क पर जा गिरे। जबकि उनके पति शुभम बाइक समेत दूर तक घिसटते चले गए।

वहां से गुजर रहे राहगीरों ने महिला व उनके पुत्र को मुरादनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने रीना को मृत घोषित कर दिया। जबकि हालत गंभीर होने पर आयुष को गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया गया।

एसीपी मसूरी सर्किल सिद्वार्थ गौतम ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।

मुख्यमंत्री ने दिये थे गढ्ढे भरने के आदेश

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले महीने ही अधिकारियों को हर हाल में 10 अक्तूबर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश दिया था‚ बावजूद इसके अफसरो के कानो पर जूं नही रेंगी। अगर सड़क पर गढ्ढे भर जाते तो महिला की जान नही जाती।

Share This Article