MP: मुरैना में जमीनी विवाद को लेकर नरसंहार‚ 6 लोगों की गोली मारकर हत्या

आँखों देखी
3 Min Read
कैमरे में कैद हुए गोलाबारी करते हुए आरोपी
कैमरे में कैद हुए गोलाबारी करते हुए आरोपी

MP Crime: मध्यप्रदेश के मुरैना में शुक्रवार को जमीनी विवाद के चलते 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई।  घटना के बाद पूरे जनपद में हड़कंप मच गया‚  भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे एसएसपी मौके पर पहुंचे और पूरे गांव को सील कर दिया। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है‚ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।  मामले के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति है जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

दिल दहला देने वाली यह वारदात मुरैना जनपद के सिंहोंनिया थाना अंतर्गत लेपा गांव में हुई।  यहां रहने वाले धीर सिंह का गांव में ही रहने वाले गजेंद्र सिंह के साथ करीब 10 साल पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ।  बताया जा रहा है कि पहले दोनों पक्षों के बीच गाली गलौच हुआ जिसके बाद लाठी-डंडों से मारपीट होने लगी।

आरोप है कि इसी बीच धीर सिंह पक्ष के लोगों ने गजेंद्र सिंह के परिवार पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमले में गजेंद्र सिंह के परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।  मरने वालों में 3 महिला और तीन पुरुष शामिल है।  वहीं दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ही आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं‚  मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।  मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बताया गया है कि 10 साल पहले 2013 में दोनों परिवारों के बीच कूड़ा डालने को लेकर विवाद हुआ था‚  जिसमें धीर सिंह के परिवार के 2 लोगों की हत्या कर दी गई थी।  बताया जा रहा है कि हत्या का आरोप गजेंद्र सिंह के परिवार पर लगा था‚  कोर्ट में केस चला लेकिन दोनों पक्षों ने सामाजिक दबाव के चलते समझौता कर लिया था।

सुलह होने के बाद गजेंद्र का परिवार फिर से लेपा गांव में आकर रहने लगा था।  लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह भी पुरानी रंजिश को लेकर ही गजेंद्र और धीर सिंह के परिवार के बीच विवाद शुरू हुआ‚  जो लाठी-डंडों के बाद गोलियों तक जा पहुंचा।

आरोप है कि धीर सिंह के परिवार के श्याम और अजीत ने मिलकर गजेंद्र सिंह और उसके परिवार पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी।  गोली लगने से गजेंद्र के परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई‚ जबकि 2 अन्य घायल हैं। इस पूरे मामले की गूंज मुख्यमंत्री तक भी पहुंची है‚  उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply