मुरादाबाद। अस्पताल में टॉयलेट के फ्लश पर रखा मिला नवजात‚ हालत नाजुक

आँखों देखी
2 Min Read

मुरादाबाद में एक हॉस्पिटल के पब्लिक टॉयलेट में एक नवजात फ्लश के ऊपर रखा मिला। घटना कांठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल की है। टॉयलेट में नवजात के मिलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। नवजात को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हॉस्पिटल के CCTV कैमरों की मदद से ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नवजात को किसने वहां रखा। कांठ रोड स्थित एक अस्पताल में इस घटना का शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे उस समय पता चला जब एक महिला टॉयलेट यूज करने के लिए अंदर गई।

नवजात को देख चिल्लाई महिला
टॉयलेट में गई महिला ने फ्लश के ऊपर नवजात को रखा देखा तो उसकी चीख निकल गई। नवजात जिंदा था और उसकी सांसें चल रही थीं। महिला की चीख सुनकर बाकी तीमारदार और हॉस्पिटल स्टाफ मौके पर पहुंचा। महिला ने टॉयलेट में नवजात के होने की जानकारी दी।

मुरादाबाद के एक हॉस्पिटल में नवजात के टॉयलेट के फ्लश के ऊपर मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस।
मुरादाबाद के एक हॉस्पिटल में नवजात के टॉयलेट के फ्लश के ऊपर मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस।

ICU में नवजात को कराया एडमिट
सूचना मिलते ही अस्पताल की एक नर्स ने नवजात को उठाया और हॉस्पिटल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। हॉस्पिटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना देकर नवजात को आईसीयू में एडमिट करके उसका इलाज शुरू कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन करके ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात को वहां किसने रखा।

Share This Article