Meerut: शादी के 2 दिन पहले महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

2 Min Read
मृतका
मृतका

मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र के गांव अहमदाबाद में महिला कांस्टेबल की बाथरूम में नहाने के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत की खबर पर पूरे गांव में मातम परस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका महिला के परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

गांव अहमदाबाद निवासी गीता तालियान पुत्री स्व. गजराज सिंह तालियान जिला मुज़फ्फरनगर में 2011 बैच की विजिलेंस में कांस्टेबल पद पर थी। महिला के परिजनों ने बताया कि कल मंगलवार को उसकी शादी थी। रविवार को हल्दी की रसम के बाद बांध लगने पर वह बाथरूम में नहाने गई। जब काफी देर बाद गीता बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा दीया।

परिजन गीता को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने गीता को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। पुलिस मामले की जांच जुट गई है।सीओ बृजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

मृतका की बुआ राजेशवली ने बताया कि गीता का रिश्ता जिला बुलंदशहर के गुलावठी के गांव नत्थूगढ़ी में हुआ था। लड़का जिला गाजियाबाद में यूपी पुलिस में तैनात था। देर शाम लड़के पक्ष के परिजन पहुंच गए और एक-दूसरे को सांत्वना देने लगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version