Meerut: गौकशी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Manoj Kumar
2 Min Read
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

मेरठ/ जानी खुर्द -रविवार को अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना जानी प्रभारी राजेश काम्बोज ने मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस टीम के साथ तुरंत कार्यवाही करते हुए दो गौकशो को गिरफ्तार किया है। जबकि एक गौकश फरार होने में कामयाब रहा।

पूछताछ में गिरफ्तार गौकशो ने अपने नाम वसीम पुत्र शाहिद व 2. इमरान पुत्र महमूद निवासी ग्राम रसूलपुर धौलडी, थाना जानी, जनपद मेरठ के है। जिनके कब्जे से एक जिन्दा गाय, दो छुरी, एक दाव, एक लकडी का गुटका, रस्सा, एक अवैध तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस व एक कार होण्डा सिटी DL 3CAY 9230 बरामद हुई है।

वहीं गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणो ने पूछताछ पर बताया कि हम सभी लोग आवारा पशुओ को चिन्हित करके पकड़ कर लाते है और सुनसान जगहो पर उनको काट कर शोएब उर्फ छोटू उर्फ कादर पुत्र अय्यूब निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ को दे देते है और शोएब उर्फ छोटू उर्फ कादर उनके गौवंश के मांस को शहर में फुटकर के रूप में बेच देता है।

पूछताछ के बाद गिरफ्तार अभियुक्तो पर धारा गौवध अधिनियम व अन्य सम्बंधित धाराओं में मकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply