Meerut News: मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में बिजली बंबा बाईपास स्थित सेलिब्रेशन वैली होटल व मैरिज होम के शौचालय व कमरे में छिपे कैमरे मिलने से हड़कंप मच गया. बताया गया कि यहां कैमरे छिपाकर महिलाओं के नग्न वीडियो बनाए जा रहे हैं। इस बात का खुलासा शनिवार रात आयोजित शादी समारोह के दौरान हुआ। इसके बाद वहां मौजूद महिलाओं ने हंगामा कर दिया।
सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के मैनेजर को हिरासत में ले लिया, जबकि मालिक ने कहा कि वह शहर से बाहर है. दूसरी ओर सूचना पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी हंगामा किया।
आरोप है कि महिला शौचालयों में पारदर्शी शीशे लगाये गये थे जिससे महिलाओं का वीडियो बनाया जा रहा था. साथ ही होटल के कमरों की दीवारों में सुराख मिले जहां से महिलाओं का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का धंधा किया जाता है।
पुलिस ने होटल मैनेजर को हिरासत में ले लिया है‚ उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया है होटल मालिक अभी फरार है‚ उससे भी पूछताछ की जाएगी।