Meerut: शराब पीने के दौरान दोस्तो में हुआ विवाद, हत्या कर दोस्त का शव गड्ढे मे दबाया

5 Min Read
मृतक की फाइल फोटो
मृतक की फाइल फोटो

मेरठ/रोहटा/जानी खुर्द– रोहटा थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी लापता चल रहे मनोज शर्मा का 10 दिन बाद रोहटा के जंगल में ईख के खेत में मिट्टी में दबा हुआ सड़ा गला शव बृहस्पतिवार की अल सुबह मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया की उसके दोस्तों ने पहले मिलकर शराब पी और उसके बाद कुछ कहासुनी होने पर उसके ही गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। और शव को ईख के खेत में चार फुट गहरा गड्ढा कर दबा दिया।

हत्या में शामिल उसके एक दोस्त को हिमाचल से पकड़ने पर पुलिस ने मामले से पर्दा उठा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मीरपुर थाना रोहटा जिला मेरठ निवासी मनोज शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा उम्र 40 वर्ष मेरठ बागपत रोड स्थित पांचली खुर्द गांव में जानकी पेपर मिल में मशीन ऑपरेटर के पद पर नौकरी करता था।

मनोज शर्मा 21 जून को अपनी ड्यूटी करने के उपरांत शाम 7 बजे फैक्ट्री से घर के लिए चला था। लेकिन वह देर रात्रि तक भी जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और अगले दिन उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर रोहटा थाने में दी। रोहटा पुलिस ने मामला जानी थाने का बता चलता कर दिया।

इसी गड्ढे में दबाया था शव

उसके बाद पीड़ित ने जानी थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। उसी दिन से परिजन तलाश कर रहे थे। लेकिन कहीं भी मनोज शर्मा का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।बुधवार को भाजपा नेता आकाश शर्मा के नेताओं में कुछ ग्रामीण मेरठ एसएसपी से मिले। और मनोज की हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि यदि 3 दिन में पुलिस ने घटना का खुलासा नहीं किया तो ग्रामीण सड़कों पर उतरेंगे।

उसके बाद कप्तान रोहित सिंह सजवान ने जानी पुलिस से पूरे मामले से जानकारी जुटाई और तत्काल मामले का खुलासा करने का फरमान जारी किया।जिसके बाद हरकत में आई जानी पुलिस ने मोबाइल पर अंतिम बार की गई कॉल करने वालों की तलाश शुरू कर दी। जहां आकाश उर्फ गोलू राठी पुत्र मिन्दर निवासी ग्राम मीरपुर थाना रोहटा मेरठ की लोकेशन निकाल कर उसे गिरफ्तार किया।

जहां पूछताछ मे आकाश उर्फ गोलू राठी पुत्र मिन्दर निवासी ग्राम मीरपुर थाना रोहटा मेरठ ने बताया कि मै अपने गांव मीरपुर के मनोज शर्मा को अच्छी तरह से जानता पहचानता था मेरी उससे दोस्ती थी मै एवं मेरे साथी पवन पुत्र सुन्दर गिरी तथा हर्ष उर्फ हट्टी पुत्र बागेश गिरी अकसर मनोज शर्मा के साथ बैठकर शराब पीते थेA

कुछ दिन पहले शराब पीकर मनोज ने पवन को गाली दे दी थी, जिसपर पवन, हर्ष उर्फ हट्टी तथा मैने मनोज शर्मा के साथ झगडा भी किया था और उसको देख लेने की धमकी भी दी थी लेकिन बाद में पवन व मनोज फिर से इकट्ठे होकर शराब पीने लगे थेA

21 जून को मै और पवन एवं हर्ष उर्फ हट्टी मिलकर शराब पी रहे थे तो पवन ने धोखे से फोन करके मनोज शर्मा को भूरा के ढाबे रोहटा पर बुलवाया और मनोज को हम तीनो ने ज्यादा शराब पिला दी।  जब मनोज को अधिक नशा हो गया तो हम तीनो उसको मोटर साईकिल पर बैठाकर रोहटा से मीरपुर जाने वाले रास्ते पर कासमपुर के जंगल में ले गये और एक ट्यूवैल के सामने चकरोड पर होते हुए गन्ने के खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।

वही ट्यूवैल से फावडा उठाकर गड्डा खोदकर मनोज शर्मा के शव को उसमें मिट्टी डालकर दबा दिया था‚ उसके बाद हम तीनो अपने गांव से इधर उधर चले गये थे। वहीं थाना प्रभारी राजेश कंबोज ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version