मेरठ: शराब कैंटीन में सो रहे संचालक की चाकू से गोदकर हत्या, परिजनों ने किया हंगामा

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title
विलाप करते परिजन

उत्तर प्रदेश: मेरठ में शराब कैंटीन में सो रहे कैंटीन संचालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।  गुरुवार सुबह कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी वहां पहुंचे और शटर खोला तो उनको मामले का पता चला। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस की गश्त पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उनको शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल, पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के बद्रीश पुरम निवासी कमल कुमार (52) की सरधना चौराहे पर शराब कैंटीन है। बुधवार को कमल कैंटीन बंद करने के बाद उसमे ही सो गए। देर रात किसी समय अज्ञात हमलावरों ने कमल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक के परिवार का कहना है कि जिस दिन उनको कैंटीन में देर हो जाती थी वो वहीं कैंटीन में सो जाते थे। गुरुवार सुबह कैंटीन में काम करने वाले युवक वह पहुंचे तो उनको कमल का शव औंधे मुंह फर्श पर लहुलूहान अवस्था में पड़ा मिला। चारों तरफ खून ही खून पड़ा था।

हत्यारों ने कमल के पेट और गले पर चाकू से वार करने के निशान मिले हैं। बेड पर बिस्तर में सिलवटें थीं। बाकी कैंटीन का सारा सामान अपने ही जगह पर था। युवकों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। मृतक कमल के परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। परिवार का कहना है कि शराब के ठेके पर अक्सर देर रात युवक आ जाते थे। जिसकी सूचना उन्होंने संबंधित थाने में दी थी। बावजूद इसके उस क्षेत्र में पुलिस ने गश्त नहीं बढ़ाई। अगर पुलिस सतर्क रहती तो हत्या नहीं हो पाती। लेकिन पुलिस को कुछ पता नहीं चला।

एसपी सिटी पियूष सिंह ने कहा कि कैंटीन को बंद करने का समय रात 10 बजे का होता है। ऐसा हो सकता है कि रात में ही हत्यारे आए हों और फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया हो। हालांकि परिवार वालों ने किसी से भी कोई रंजिश की बात नहीं कही है। परिवार ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल, आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। हत्या के खुलासे के लिए टीम लगा दी गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply