Meerut: मां ही निकली मासूम बच्चों की हत्यारिन‚ प्रेमी के साथ मिलकर करायी थी हत्या‚ पुलिस ने किया खुलासा

आँखों देखी
2 Min Read
मासूम बच्चों की फाइल फोटो
मासूम बच्चों की फाइल फोटो

Meerut News:  बुधवार शाम को लापता हुए सगे भाई-बहन की हत्या कर दी गई है। दिल दहला देने वाली बात यह है कि मासूम बच्चों की हत्या उनकी सगी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। झकझाैर कर देने वाली घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने वार्ड 65 से पार्षद रहे महिला के प्रेमी सऊद फैजी आरोपी महिला निशा बेग, साद, आरिफ, कोसर और एक अन्य महिला को गिरफ्तार कर लिया है। 

 
 
 

यह भी पढ़ें- हस्तिनापुर में खूनी संघर्ष‚ एक की मौत‚ कई घायल

बता दें कि देहलीगेट थाना क्षेत्र के खैरुनगर स्थित गूलर वाली गली निवासी शाहिद लालकुर्ती पैंठ में जूते की दुकान पर काम करता था। बुधवार शाम शाहिद का बेटा मेराब (10) और बेटी कोनेन (6) संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। वहीं, पुलिस द्वारा सर्विलांस से मोबाइल नंबरों की पड़ताल के दौरान बच्चों की मां निशा और पूर्व पार्षद सऊद फैजी के बीच लंबी बातचीत होना पाया। इसके बाद पुलिस ने निशा को पकड़कर पूछताछ शुरू की तो कुछ समय बाद सऊद फैजी खुद थाने पहुंच गया और पुलिस को बताया कि उसने ही दोनों बच्चों की हत्या की है।

यह भी पढ़ें- घर से भागे प्रेमी युगल ने खाया जहर‚ प्रेमी की मौत

दोनों ने पहले बच्चों के हाथ-पैर बांधकर बेड के बॉक्स में बंद कर दिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें बाहर निकाला और नशे का इंजेक्शन लगाकर गला दबाकर दोनों को मार डाला। उसके बाद सऊद दोनों के शव को कार की डिग्गी में रखकर भोला की झाल गंगनहर में फेंक आया।

पुलिस ने वार्ड 65 से पार्षद रहे। सऊद फैजी, निशा बेग, साद, आरिफ, कोसर और एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस आधी रात को ही गंगनहर में भाई-बहन के शवों की तलाश में जुट गई।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply