मेरठ। पत्नी के बर्थडे पर पति की संदिग्ध मौत‚ मरने से पहले पत्नी को पीटते हुए वीडियो वायरल

Manoj Kumar
7 Min Read

मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत चंद्रलोक कालोनी में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना सोमवार की है‚ सोमवार को ही मृतक की पत्नी का बर्थडे था। इस दौरान एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें मृतक पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है। परिजनो का कहना है कि सोमवार की रात पूरा परिवार घर में सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहा था। तभी पति का पानी में पैर फिसला और सिर में चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने पूरे मामले में जीडी तस्करा डालकर खाना पूर्ति कर ली है।

पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद होने के कारण जांच नहीं की जा रही, वहीं मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इधर देर रात संजय के भाई ने थाने में मृतक की पत्नी और 3 बच्चों पर भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि परिवार के आपसी विवाद था, जिसमें व्यक्ति का पैर पानी पर फिसला और सिर में चोट लगने से मौत हो गई है।

पत्नी के जन्मदिन की चल रही थी तैयारी
पूरा मामला मेरठ टीपीनगर थाने की चंद्रलोक कालोनी का है। यहां 55 साल के संजय गुप्ता परिवार संग रहते हैं। संजय मंडी में आढ़ती के यहां मुंशी थे। शराब पीने की लत थी। सोमवार को संजय की पत्नी माधुरी गुप्ता का जन्मदिन था। घर में बेटा आशीष, बेटी प्रिया और बेटी रूपाली घर में ही मां का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे।

संजय की बड़ी बेटी प्रिया की अंबाला में शादी हो चुकी है। मां के जन्मदिन मनाने के लिए वो ससुराल से मायके आई थी। बेटियों ने घर में टिक्की बनाई थी, बेटा केक लेकर आया था। सब संजय के आने का इंतजार कर रहे थे।

यह तस्वीर संजय की है।
यह तस्वीर संजय की है।

पैर फिसला और सिर में लगी चोट
संजय रात को नशे में घर पहुंचे और जब घर में पकवान बने देखे तो गुस्से में आ गया। पहले उसने पत्नी को पीटा फिर बच्चों से मारपीट कर दी। इसी आपसी खींचतान में संजय का पैर आंगन में फैले कूलर के पानी पर फिसल गया। सिर जाकर टुल्लू पंप से लग गया। सिर में चोट लगने के बाद बेटी ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई लेकिन तब तक संजय की मौत हो गई थी।

दरवाजे पर बैठकर विलाप करती बेटियां।
दरवाजे पर बैठकर विलाप करती बेटियां।

वीडियो में पत्नी को पीट रहा संजय
संजय के बच्चों ने पुलिस को एक वीडियो दिखाया है। इसमें मौत से पहले संजय पत्नी से क्रूरता की हदें पार करता दिख रहा है। माधुरी कुर्सी पर बैठी है और संजय उसे चाटे मारे जा रहा है।

उन्होंने कुर्सी पर बैठी पत्नी को करीब एक साथ 25 थप्पड़ जड़े। उसके बाद भी पत्नी अपना बचाव करने पर तुली रही। बच्चों ने पिता को रोका तो संजय ने बच्चों को भी छिटक दिया।

बड़ी बेटी के मुंह पर थूका
वहीं बीच-बचाव करने आई बड़ी बेटी प्रिया के मुंह पर संजय ने थूक दिया। उससे कहा कि तू ससुराल चली जा, यहां हमारे घर क्यों आई, तुझे किसने बुलाया। तब छोटी बेटी रुपाली और बेटे आशीष ने भी पापा के गुस्से का विरोध किया।

घर की लाबी में धक्का मुक्की चल रही थी। इसी बीच कूलर का पानी फर्स पर पड़ा था। उसी पानी में पैर फिसलने से संजय का सिर टुल्लू पंप में लग गया। उसके बाद बेटियों ने तत्काल ही एंबुलेंस बुलाया।

मृतक के भाई ने दी पुलिस को तहरीर
मृतक के भाई ने दी पुलिस को तहरीर

परिवार और भाई एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
बड़ी बेटी प्रिया का कहना है कि पापा के सिर में चोट लगने के बाद हमने एंबुलेंस बुलाई। लेकिन 30 मिनट तक चाचा बृजमोहन ने एंबुलेंस को गली में ही रोक लिया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं संजय के भाई ने देर रात तहरीर दी, जिसमें उसने भाभी माधुरी और तीनों बच्चों पर अपने भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है।

उसका कहना है कि इन चारों ने घर में बंद करके मेरे भाई की हत्या कर दी। वो चीख और चिल्ला रहे थे लेकिन इन लोगों ने दरवाजा नहीं खोला उन्हें मार डाला।

पत्नी के जन्मदिन का खर्चा देख बिफरा संजय
मां के जन्मदिन पर बाहर नहीं जाना चाहते थे। इसलिए बेटा आशीष केक लेकर आया और बेटी प्रिया और रुपाली ने टिक्की बनाई। पत्नी के जन्मदिन पर इतना खर्च होते देख ही संजय गुप्ता बिफर गए और पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह एक दिन का वाकया नहीं है। बल्कि हर रोज ही माधुरी की संजय पिटाई करता था।

संजय के भाई बृजमोहन ने अपनी भाभी, भतीजा और 2 भतीजी पर हत्या का आरोप लगाया है।
संजय के भाई बृजमोहन ने अपनी भाभी, भतीजा और 2 भतीजी पर हत्या का आरोप लगाया है।

घर खर्च को लेकर होता था झगड़ा
बच्चों ने बताया- पापा घर के लिए खर्च नहीं देते थे। कुछ दिन पहले समझाने पर उन्होंने मां को 15 हजार रुपए दिए थे। छोटी बेटी रुपाली नोएडा की निजी कंपनी में नौकरी करती है। तब उनका घर चल रहा था।

प्रिया ने बताया- रुपाली की शादी के लिए पापा ने ढाई लाख की रकम जोड़कर चाचा बृजमोहन को दे दी थी। वो रकम को हड़पना चाहते है। इसलिए संजय को बरगला कर मारपीट कराते है। यदि सोमवार को भी बृजमोहन गुप्ता एंबुलेंस को नहीं रोकते तो संजय गुप्ता को उपचार देकर बचाया जा सकता था।

ससुराल से टुल्लू पंप लाई बेटी उसी से लगा सिर
घर पर टुल्लू पंप खराब पड़ा था। लेकिन संजय ठीक नहीं करा रहा था, घर में पानी की परेशानी थी, इसलिए सोमवार को प्रिया ससुराल अंबाला से टुल्लू पंप लेकर आई थी, जो घर की लाबी में रख दिया था। उसी पंप में सिर टकराने पर संजय की मौत हुई है।

Share This Article