मेरठ के सदर बाजार इलाके में दबंगों ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष रोहित आनंद को बुरी तरह पीटा। भाजयुमो नेता की पिटाई का CCTV भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग रोहित आनंद को पीटते हुए साफ दिख रहे हैं। आरोप है कि स्कूटी में पेट्रोप भरवाने को लेकर पंप पर कहासुनी हुई थी। बाद में मामला बढ़ गया और मारपीट हो गई। घटना बुधवार रात की है।
रजबन पेट्रोल पंप पर पेट्रोल फिलिंग के दौरान घटना- बुधवार रात रोहित रजबन पेट्रोल पंप पर अपनी स्कूटी पर पेट्रोल भराने गए थे। दो युवक आए और उन्होंने भाजयुमो नेता की स्कूटी के बीच में अपनी स्कूटी अड़ा दी। इससे दोनों स्कूटी आपस में टकरा गई। उन युवकों ने बाद में आकर पहले स्कूटी लाइन में लगाई और पेट्रोल फिल कराने की जिद करने लगे। तभी वहां रोहित और उन युवकों के बीच बहस हो गई।
पहले बहस फिर मारपीट कर दी- इसी बहसबाजी के बीच उन युवकों ने भाजयुमो महानगर उपाध्यक्ष पर हाथ उठा दिया। उसकी पिटाई करना शुरू कर दी। वहां लोगों ने बीच बचाव कराया। इसके बाद वो युवक फरार हो गए। पीड़ित युवक ने सदर थाने में अज्ञात में तहरीर दी है।
सीसीटीवी चैक कर रही पुलिस- सीओ सदर प्रकाश चंद ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी चैक कर रही है। मैरुन रंग की जूपिटर स्कूटी है। स्कूटी का नंबर सीसीटीवी में ट्रेस नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।