मेरठ: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद द्वारा गाजियाबाद में एक प्रोग्राम के दौरान पैगम्बर मोहम्मद को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सोमवार को मेरठ जिले के मुंडाली गांव में यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में युवा और बच्चे जुलूस निकाल रहे थे। कई युवाओं के हाथों में लाठी-डंडे थे और वह धार्मिक नारे भी लगा रहे थे।
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंक दिए। जिसके बाद पुलिस ने जुलूस में शामिल लोगों को लाठी फटकार कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। पुलिस ने वीडियो के आधार पर बिना अनुमति जुलूस निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 नामजद और 150 से ज्यादा अज्ञात लोगो पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
मेरठ एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि बच्चों को आगे करके लोग यहां जुलूस निकाल रहे थे। माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस को सख्ती करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। पथराव हुआ या नही इसकी जांच की जा रही है। अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।
मुकदमे में नामजद
पुलिस ने हसीन पुत्र रोहिल, समद उर्फ भूरा पुत्र अख्तर, कैफ पुत्र मुस्तकीम, उमर पुत्र शान मौ, चांद पुत्र वसीम, आमिर पुत्र वसीम, शादाब पुत्र तैफिक, जीशान पुत्र इंतजार, शहजाद पुत्र बाबू, मोनिश पुत्र पप्पू, अरमान पुत्र शकील, फैज पुत्र रोहिल,शमी पुत्र तरीकत, फरदीन पुत्र तरीकत, फुरकान पुत्र कुर्बान, उस्मान पुत्र रईस, रवीश पुत्र मुनाफत, मोनिश पुत्र मुनाफत, सैफी पुत्र आदिल, नाजिम पुत्र फजर मोहम्मद, सलीम पुत्र शराफत, आमिर पुत्र हसरत, अनस पुत्र मारूफ, जुबरान पुत्र सागर उर्फ सुक्का, अशरफ पुत्र ढिलवा, सलमान पुत्र इंशाद, सोहिल पुत्र हारून, मास्टर पुत्र नूरु और तनवीर पुत्र रोहिल तथा मन्नान पुत्र अब्दुल समद निवासी गांव मुंडाली और 150 अज्ञात के खिलाफ 12 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।