संवाददाता: प्रवीण सैनी
मेरठ: इंचौली थाना क्षेत्र के गांव तोफापुर में बुधवार देर रात 20 साल पुरानी रंजिश में सिपाही के 35 वर्षीय भाई मेघराज की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। इसकी जानकारी पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आवाज देकर दरवाजा खुलवाया फिर गोलियां बरसा कर दी हत्या
तोफापुर गांव निवासी मेघराज यादव पांच भाई हैं। मेघराज तीसरे नंबर का था। बुधवार देर रात सभी परिजन गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस दौरान घर पर मेघराज, विनोद और उनकी मां सिर्फ यही लोग घर पर मौजूद थे। इसी दौरान बुधवार देर रात को कुछ अज्ञात बदमाश कार में सवार होकर आए और आवाज देते हुए घर का दरवाजा खटखटाने लगे। दरवाजे पर किसी के पुकारने की आवाज सुनकर मेघराज दरवाजे पर आया तो दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने मेघराज के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिससे मेघराज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं इस पूरे घटनाक्रम की सूचना जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया वह गांव में भी दहशत फैल गई। हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी वारदात की जानकारी लेते हुए घटनास्थल की जांच की जिसमें पुलिस ने मौके से पिस्टल और खोखे बरामद किए। मृतक मेघराज के परिवार में सबसे बड़ा भाई मदन यूपी पुलिस में सिपाही है और वर्तमान में शामली में तैनात है। जबकि दूसरा भाई नोएडा में नौकरी करता है।
20 वर्षों से चल रही मौत की यह खूनी रंजिश
मेघराज और गुड्डन के बीच 20 साल से रंजिश चली आ रही है। साल 2013 में मेघराज के चाचा की रंजिश के चलते हत्या की गई। इसके बाद साल 2015 में गुड्डन की हत्या कर दी गई। गुड्डन की हत्या में मेघराज के छोटे भाई आनंद को नामजद किया गया। आनंद जेल में बंद है। भाई की हत्या की जानकारी पर शामली से सिपाही भाई व नोएडा से दूसरा भाई रात में ही गांव पहुंच गए। वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया है।