Meerut: कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ ,पैर में लगी गोली

आँखों देखी
2 Min Read
बदमाश के पैर में लगी गोली
बदमाश के पैर में लगी गोली

मेरठ। इंचोली पुलिस ने सोमवार को लावड़ में कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश को मुठभेड़ में धर दबोचा। बताया गया कि बदमाश मोबाइल बरामद करने के दौरान पुलिस की पिस्टल छीनकर भाग रहा था। इसके चलते बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार इंचोली थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ जलालपुर मीठेपुर मार्ग पर सोमवार दोपहर लावड़ पुलिस ने कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश चिंदौड़ी निवासी सूरज को भी पकड़ लिया और पूछताछ के बाद मोबाइल बरामद कराने के लिए पुलिस सूरज को लेकर जलालपुर के जंगल में लेकर गई।

इस दौरान सूरज पुलिस की पिस्टल छिनकर भागने लगा। पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए पीछा किया और सूरज पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने सीएचसी दौराला में उपचार दिलाया। वहीं इस पूरे मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस सूरज को मोबाइल बरामदगी के लिए जंगल में लेकर गई थी।

आरोपी दरोगा की पिस्टल छीन कर भाग रहा था तो पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। शुक्रवार को एक बदमाश सादमान पुत्र रसीद निवासी पीना मुजफ्फरनगर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। दूसरा आरोपी रवि फरार है। रवि पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

संवाददाता- प्रवीण सैनी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply