Meerut News: मेरठ पुलिस पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके परिवार पर लगाता शिकंजा कसती जा रही है। विदेश भागने के डर से अब पुलिस ने याकूब कुरैशी और उनके परिवार का पासपोर्ट एलआईयू में जमा करा दिया हैं। ध्यान रहे कि याकूब के बेटों इमरान और फिरोज को सशर्त जमानत मिली है। दोनों पुलिस की जांच में सहयोग करेंगे। सोमवार को इमरान का बेटा फोजान पासपोर्ट जमा कराने से पहले एसपी सिटी और फिर एलआईयू स्थित पुलिस कार्यालय पहुंचा.
पुलिस ने 31 मार्च 2022 को याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में अवैध मीट पैकिंग का भंडाफोड़ कर 10 कर्मचारियों को मौके से गिरफ्तार किया था. उन्हें जेल भेज दिया गया। याकूब, उसकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान, फिरोज समेत सत्रह लोगों को नामजद किया गया था।
यह भी पढ़ें- UP CRIME: हमीरपुर में शर्मनाक वारदात‚ भाई ने किया बहन के साथ दुष्कर्म
तीनों पिता-पुत्र जेल में बंद हैं। दोनों ही मामलों में इमरान और फिरोज को जमानत मिल गई, लेकिन वे अभी तक जेल से रिहा नहीं हुए हैं। याकूब के कार्टूनिस्ट को भी मामले में रिमांड पर लिया गया है। याकूब की जमानत अर्जी चार दिन पहले अदालत ने खारिज कर दी थी।
यह भी पढ़ें- ACCIDENT IN UP: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को हादसों का तांडव, 3 अलग-अलग हादसों में 4 की मौत, सात घायल
पुलिस के मुताबिक याकूब इस समय अवैध मीट पैकिंग, गैंगस्टर और कार्टूनिस्ट मामलों में आरोपी है और तीनों मामलों में सोनभद्र जेल में बंद है. सीओ कोतवाली अमित कुमार राय ने बताया कि याकूब के दोनों बेटों को सशर्त जमानत मिली है। वे विदेश न भाग जाएं, इसलिए उनके पासपोर्ट जमा किए जा रहे हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि याकूब के परिवार के पासपोर्ट जमा किए जाएंगे।