मेरठ: सरधना में होटल के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर भिड़े दो समुदाय के लोग, जमकर चले हथियार, कई घायल, फोर्स तैनात

3 Min Read
#image_title

संवाददाता: नीरज गोला

मौके पर तैनात पुलिस फोर्स

उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के सरधना में बिनौली रोड पर स्थित एक होटल के सामने पार्किंग से बाइक हटाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर धारदार हथियार चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। बताया गया कि बाद में थाने के सामने भी दोनों पक्ष भिड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ पर काबू किया। मामला दो समुदाय से जुड़ा है, जिसके चलते कई थानों का फोर्स सरधना में बुलाया गया है।

घटना के बारे में बताया कि गुरुवार देर शाम नंगला रोड बस्ती निवासी शालू पुत्र लियाकत, नईम पुत्र रफीक व समीर पुत्र सगीर बिनौली रोड पर अलकरीम होटल पर खाना खाने गए थे। इसी दौरान बाइक होटल के सामने पार्किंग में खड़ी कर दी। जबकि दूसरे पक्ष ने वहां पर अपनी कार खड़ी की हुई थी। कार चालक ने उन लोगों से वहां बाइक न लगाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में गाली-गलौज होने लगी और देखते ही देखते खूनी संघर्ष हो गया।

इसी बीच वहां काफी युवक आ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के बीच धारदार हथियार भी चले। संघर्ष में एक पक्ष से शालू, नईम, समीर गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को आनन-फानन सीएचसी में भर्ती कराया। इसके अलावा पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया। कुछ देर बाद थाने के बाहर दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ जुट गई। यहां भी दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए।

मामला बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण आसपास के थानों का फोर्स भी सरधना बुला लिया गया। फिलहाल मामले को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी का कहना है कि विवाद करने वालों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। दोनों पक्षों के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version