संवाददाता: अजयपाल सिंह
मेरठ: मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव अजराड़ा में स्थित नंगलामल शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र के चौकीदार की अज्ञात बदमाशों ने गला दबाकर कर हत्या कर दी। बुधवार सुबह उसका शव ग्रामीणों ने केंद्र पर पड़ा देखा तो जानकारी हुई। घटना से गांव में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस चौकीदार की मौत को ठंड से मौत मान रही है।
मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव अजराड़ा के इलाहाबाद मढैया में लोटी निवासी श्रीपाल के खेत में नंगलामल शुगर मिल का गन्ना क्रय केंद्र है, जिस पर महिपाल चौकीदार का काम करता था। मंगलवार को केंद्र प्रभारी विपीन व अन्य स्टाफ लगभग पांच बजे वहां से चला गया। रात में किसी समय अज्ञात हमलावरों ने महिपाल की हत्या कर दी।
बुधवार सुबह लगभग सात बजे उसका छोटा भाई कृष्णपाल केंद्र पर चाय लेकर पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी हुई। देखा कि तंबू में उसके भाई का शव चारपाई पर पड़ा था। मुंह, आंख व कान में मिट्टी भरी हुई थी तथा गले पर भी चोट के निशान थे। यह देखते ही उसने शोर मचा दिया। साथ ही फोन कर परिजनों को भी घटना की जानकारी दी।
चौकीदार की हत्या की सूचना मिलने पर रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। गांव के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। सूचना पर थाना मुंडाली पुलिस पहुंची तथा घटनास्थल का जायजा लिया। हत्या के पीछे परिजनों ने किसी से कोई रंजिश भी नहीं बताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस चौकीदार की मृत्यु ठंड से होना मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी।