उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के टीपीनगर थाना क्षेत्र में दिन निकलते ही बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए दूध लेकर लौट रही एक महिला की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। हालांकि उनका कोई सुराग नहीं लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार टीपी नगर थाना क्षेत्र के शेखू पेट्रोल पंप के पीछे न्यू मेवला कॉलोनी में बुधवार सुबह करीब 6:30 बाजार से दूध लेकर लौट रही महिला को पीछे से आए हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक महिला अंजली गर्ग का अपने पति नितिन गर्ग से काफ़ी दिनों से तलाक को लेकर विवाद चल रहा था। पति ने महिला से तलाक का मुकदमा दायर कर रखा है। न्यू मेवला कॉलोनी में महिला जिस मकान में रह रही थी उस मकान पर कब्जे को लेकर भी पति-पत्नी में आपसी विवाद चल रहा था।
शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि हो सकता है घर की रंजिश में महिला की हत्या कराई गई हो। टीपीनगर थानाध्यक्ष संत शरण सिंह का कहना है कि महिला की हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद का मामला हो सकता है, क्योंकि दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ न्यायालय में मुकदमे दायर कर रखे हैं जो अभी विचाराधीन हैं। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है, उसी कड़ी में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही है जिसके बाद ही आरोपियों का पता चल पाएगा।
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि थाना टीपीनगर के अंतर्गत एक महिला जिसका पति से तलाक होने के बाद मकान की कब्जेदारी और हिस्सेदारी को लेकर ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था, उसकी हत्या हुई है। महिला के परिजनों ने पुलिस को मामले में तहरीर दी है। संदिग्ध ससुर को हिरासत में लिया गया है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है।
संवाददाता: अमित तोमर