मेरठ में एक बार फिर पुलिस की मेहरबानी से सट्टे का काला धंधा चल निकला है। जिसकी वजह एक और युवक को अपनी जान गवांनी पड़ी। मामला नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित ढवाई नगर का है‚ यहां के रहने वाले एक युवक ने सट्टा माफिया से परेशान होकर फांसी लगा ली। सुसाइड की जानकारी मिलते ही उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार युवक रात में सट्टा खेलकर घर पहुंचा था। सट्टे में रकम हारने के बाद सट्टा माफिया उससे उधार की गई रकम मांग रहा था। जिसके चलते युवक डिप्रेशन में आ गया। ढवाईनगर के रहने वाले साजिद ने बुधवार दोपहर सुसाइड कर लिया। साजिद की शादी एक साल पहले हुई थी और उसकी पत्नी 6 महीने की गर्भवती बताई जा रही है।
क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को बताया कि साजिद निकट के ही रहने वाले एक सट्टे माफिया के पास सट्टा खेलकर आया था। सट्टे में रकम हारने के बाद सट्टा माफिया उससे सट्टे के उधार के रुपयों के लिए दबाव बना रहा था। इसी के चलते मृतक डिप्रेशन में आ गया। नौचंदी थाना प्रभारी इलम सिंह का कहना है कि सुसाइड की सही जानकारी नहीं मिल पाई है। जांच की जा रही है।
मेरठ के कई थाना क्षेत्रो में चल रहा है सट्टा
आपको बता दें कि यह पहली बार नही है जब सट्टे की वजह से मेरठ में किसी की जान गई है‚ इससे पहले भी सट्टे की वजह कई लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन बावजूद इसके मेरठ पुलिस सट्टा संचालको पर खूब मेहरबान है। शहर में जगह-जगह सट्टा चलाने वाले लोगों के अड्डे बने हैं जहां से पुलिस हर महीने मोटा हफ्ता वसूल करती है और इसकी एवज में उन्हे सरक्षण देती है। नौचंदी थाना क्षेत्र के अलावा थाना ब्रहमपुरी‚ परतापुर‚ रेलवेरोड़‚ देहलीगेट आदि क्षेत्राें में भी खुलेआम सट्टे चल रहे हैं। जहां से पुलिस और पत्रकार हर महीने मोटा कमिशन लेते हैं।