मेरठ जिले की माछरा सीएचसी प्रभारी के खिलाफ कई दिनों से चल रहा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीएचसी प्रभारी पर कार्रवाई ना होने से नाराज दर्जनों एएनएम और आशा धरने पर बैठ गई।और सीएचसी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए।उधर सीएचसी पर एएनएम और आशाओं के धरने पर बैठने की सूचना मिलने पर सीएमओ अखिलेश मोहन सीएचसी पहुंचे और शिकायत सुनीं।
माछरा ग्राम प्रधान ने बताया कि सीएचसी प्रभारी लगातार एएनएम और आशाओं से बदसलूकी के साथ ही उनके मोबाइल पर अश्लील मैसेज करते है। इतना ही नहीं उनका वेतन पर रोक रखा। यतेंद्र शर्मा ने बताया कि कई बार डीएम कार्यालय पर शिकायत कर चुके है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
बुधवार सुबह माछरा सीएचसी की एएनएम और आशा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गई। धरने पर बैठने की जानकारी मिलने पर मेरठ सीएमओ अखिलेश मोहन माछरा पहुंचे और जानकारी ली। सीएमओ ने सभी आरोपों की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।