मेरठ/किठौर: बेटा ही निकला मां का कातिल, प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर बेटे ने दोस्तो के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title
कातिल बेटा और उसके दोस्त

उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के कस्बा किठौर में ढाई माह पूर्व हुई शिक्षिका की हत्या के मामले में किठौर पुलिस ने खुलासा कर दिया है।  सोमवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि शिक्षिका राजबाला का कातिल उसका इकलौता बेटा व उसके दो दोस्त ही निकले। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही हत्या के मामले में मृतका के बेटे की अहम भूमिका रही है।

आपको बता दे कि बीती 10 अप्रैल को कस्बा किठौर में दूध लेकर लौटी शिक्षिका पर प्लान बना कर बैठा उसका इकलौता पुत्र व साथ मे मौजूद उसके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें राजबाला बुरी तरह से लहूलुहान हो गई थी। शिक्षिका को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां 2 सप्ताह बाद शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें खुलासे में लगी हुई थी। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी मृतका राजबाला का बेटा संचित, राशिद पुत्र इमामुद्दीन, आमिर पुत्र नवाब अली निवासी किठौर को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में सामने आया है कि हत्या मृतका के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कराई है। संचित का दूसरे समुदाय की शादी शुदा युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका मृतका राजबाला द्वारा विरोध किया जाता था। इस बात को लेकर आये दिन झगड़े होते रहते थे। जिसको लेकर संचित ने अपनी माँ राजबाला को ठिकाने लगाने का प्लान तैयार किया गया। मृतका के बेटे ने अपने दोस्त राशिद व आमिर को दो लाख रुपये देकर अपनी माँ राजबाला की हत्या करने को लेकर योजना बनाई और उस पर हमला कराकर हत्या करा दी गईं। किठौर पुलिस व एसओजी टीम ने रचनाकार का राजफास किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply