मेरठ। दरोगा की कार ने बाइक सवार को रौंदा‚ काटना पड़ा पैर

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ में स्पीड से जा रही दरोगा की कार ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हाईस्पीड कार के रौंदने से बाइक सवार युवक का पैर काफी ज्यादा कुचल गया। डॉक्टर को घायल युवक का आधा पैर काटना पड़ा।

घटना का सीसीटीवी सामने आया है। पीड़ित युवक के परिजनों ने पुलिस से इंसाफ मांगा है। दरोगा पर एक्सीडेंट का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश दिया है।

लापरवाही से कार चलाने का आरोप
कंकरखेड़ा के जेवरी गांव निवासी आदेश कुमार ने शिकायत की है। आदेश ने बताया कि उसके साले का बेटा जोनीपाल पुत्र नरेश पाल जो कुलंजन गांव सरधना का रहने वाला है। 20 जुलाई को जोनीपाल अपनी बाइक से खिर्वारोड होते हुए बुआ के घर जेवरी जा रहा था। शाम लगभग साढ़े बजे की बात है। जोनी जेवरी के बाहर मेन रोड पर एमपी फार्म हाउस के पास पहुंचा था। तभी कंकरखेड़ा की ओर से एक स्विफ्ट कार आई।

एक्सीडेंट में बाइक सवार युवक का बांया पैर काफी ज्यादा कुचल गया। डॉक्टरों को आधा पैर काटना पड़ा।
एक्सीडेंट में बाइक सवार युवक का बांया पैर काफी ज्यादा कुचल गया। डॉक्टरों को आधा पैर काटना पड़ा।

बाइक में मारी टक्कर
आरोप है कि कार को सरधना थाने में तैनात दरोगा योगेंद्र सिंह चला रहे थे। कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। दरोगा बड़ी लापरवाही से कार चलाते हुए आए और जोनी की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जोनी का बांया पैर काफी ज्यादा कुचल गया। शरीर में और जगहों पर भी उसे चोटें लगी हैं।

डॉक्टरों ने काटा आधा पैर
तुरंत उसे अनुभव अस्पताल कंकरखेड़ा में भर्ती कराया। भर्ती के वक्त कार चालक दरोगा भी साथ था। अस्पताल में पीड़ित युवक का पैर डॉक्टरों ने घुटने से नीचे से काट दिया है। युवक की हालत अभी भी गंभीर है। आरोपी योगेंद्र सिंह पर एक्शन लिया जाए।

Share This Article