मेरठ: किठौर में चोरी के शक में नाबालिग लड़की की पिटाई करने वाली महिला दरोगा को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title
पिटाई के बाद अपने हाथ दिखाती पीड़ित बालिका

मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र के कस्बा किठौर में एक महिला दरोगा ने चोरी के शक में नाबालिग लड़की की पिटाई के मामले में एसएसपी ने मंगलवार को महिला दरोगा पद्मावती सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। सोमवार को कस्बा किठौर निवासी एक महिला ने किठौर कोतवाली में तैनात एक महिला दरोगा पर नाबालिग पुत्री को चोरी के शक में पीटने का आरोप लगाया था।

दरअसल, किठौर निवासी एक युवक की कोरोना काल में मौत हो गई थी। युवक के तीन पुत्री और दो पुत्र हैं। उनकी सबसे बड़ी 12 वर्षीय बेटी कस्बे में स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा छह की छात्रा है। पढ़ाई के बाद वह मां के साथ घरों में काम करने जाती है। कुछ लोगों ने बताया कि महिला दरोगा थाने के सामने गुंजन कौशिक के मकान के कमरे पर रहती हैं। ऊपर मकान मालिक रहते हैं। बच्ची की माता यहां पर काम करने आती है।

मकान मालिक के मुताबिक, महिला दरोगा ने विधवा की बेटी से काम करने के लिए कहा तो उसने स्कूल जाने की बात कहते हुए इन्कार कर दिया। इसके बाद अगले दिन महिला दरोगा ने सोने के टॉप्स चोरी होने की बात कही। आरोप है कि सोमवार को दरोगा ने स्कूल से बच्ची को थाने बुलाया और उसकी जमकर पिटाई की। बच्ची की पिटाई के बाद मां थाने पहुंच गई।

इसी बीच थाने पहुंची सीओ किठौर रुपाली राय ने बच्ची को छोड़ने के निर्देश दिए। सीओ ने पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए। जिसके बाद मेरठ एसएसपी ने महिला दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply