संवाददाता: प्रवीण सैनी
मेरठ/फलावदा: शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले युवकों को पकड़ने गई पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे युवकों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश लेकिन कोई भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका।
दरअसल दो दिन पूर्व कस्बे के अमरोली उर्फ बड़ागांव भूला शमशान घाट पर जाने वाले मुख्य मार्ग पर सोमवार देर रात मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस के तीन सिपाहियों पर झगड़ा कर रहे युवकों ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें सिपाही सुनील, सचिन प्रवेश घायल हो गए थे।
एसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि अमरोली उर्फ बड़ागांव मुख्य मार्ग पर देर रात उज्जवल पुत्र बिजेंदर निवासी अमरोली उर्फ बड़ागांव, एवं सत्यम उर्फ बिट्टू फलावदा के बीच गाली गलौज को लेकर झगड़ा हो गया था जिस कारण मौके पर पहुंचे 15-20 युवकों ने लाठी-डंडों व लोहे की राड से जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया था जिसमें सत्यम और विपिन भी घायल हुए थे। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया था।
मारपीट की घटना में पुलिस ने पंकज पुत्र विद्या रतन, सत्यम उर्फ बिट्टू पुत्र भूपेंद्र, विपिन पुत्र तोताराम को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था जबकि उज्जवल पुत्र बिजेंदर, एवं बब्बू पुत्रगण कमर सिंह, पंकज पुत्र सूरजमल, हिमांशु पुत्र विजेंदर, अंकुर पुत्र जयपाल, पंकज पुत्र विद्यारतन ,मौके से फरार हो गए थे एसआई नरेंद्र कुमार का कहना है कि आरोपियों के घरों पर दबिश दी गई लेकिन कोई भी आरोपी मौके पर नहीं मिला है सभी आरोपी फरार हैं