मेरठ: बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पति की मौत के बाद गम में डूबी पत्नी ने भी जहरीला पदार्थ पी लिया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
फिलहाल महिला मवाना अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मौके पर मामले की जांच कर रही है. इसकी वजह 24 बीघे जमीन बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहसूमा के अकबरपुर सादात गांव में विपिन पुत्र ऋषिपाल का अपने छोटे भाई से जमीन विवाद चल रहा था। छोटा भाई 24 बीघे जमीन अपने नाम कराना चाहता था। इस बात पर घर में झगड़ा होता रहता था.
शुक्रवार की सुबह भी दोनों भाइयों के बीच घर में जमीन को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद बड़े भाई विपिन ने खुद तमंचे से अपने सीने में गोली मार ली।
बता दें कि ऋषिपाल के तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा विपिन, उसके बाद मंझला और तीसरा सबसे छोटा बेटा। तीनों शादीशुदा हैं.मंझले बेटे की शादी बड़े बेटे विपिन की भाभी से हुई है। कुछ समय पहले मंझले बेटे की बीमारी से मौत हो गई। उनके बच्चों और पत्नी की देखभाल बड़ा बेटा विपिन करता है।
छोटा बेटा बाहर काम करता है. अब छोटा बेटा मंझले बेटे के नाम की जमीन पर कब्जा करना चाहता है। उस जमीन को अपने नाम कराना चाहता है. इस बात को लेकर आए दिन घर में विवाद होता रहता है।