संवाददाता: अजयपाल सिंह
उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के खरखौदा से एटीएस ने शनिवार दोपहर को एक ग्राम प्रधान समेत PFI पीएफआई के चार सदस्यों को दबोचा है। ये सभी शामली, गाजियाबाद,और मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। इनकी तलाश में एनआईए (NIA)और एटीएस (ATS) की टीमें कई दिनों से मेरठ में डेरा डाले हुए थी। चारों सदस्यो के खिलाफ खरखौदा थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
जानकारी के अनुसार, नोएडा एटीएस यूनिट प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने विशेष ऑपरेशन के तहत खरखाैदा थाना क्षेत्र में शनिवार को छापेमारी करते हुए देश-विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह जताते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 4 सदस्यों को हिरासत में लिया है। इनमे से एक सदस्य ग्राम प्रधान भी है। टीम के अधिकारी सभी सदस्यों से गहनता से पूछताछ कर रहे हैं।
एटीएस टीम ने मोहम्मद शादाब अजीम कासमी (45) निवासी रसूलपुर शामली, मौलाना साजिद (37) निवासी मामौर थाना कैराना जनपद शामली, मुफ्ती शहजाद (33) निवासी नेकपुर मुरादनगर गाजियाबाद, मो. इस्लाम कासमी (32) परसौली थाना फुगाना मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। इसमें साजिद मामौर गांव का प्रधान है। इनकी तलाश में एटीएस और एनआईए की टीम के सदस्य कई दिनों से मेरठ में डेरा डाले हुए थे।