मेरठ। हाथ जोड़कर 2 घंटे तक गिड़गिड़ाता रहा पिता‚ कोर्ट के बाहर बॉयफ्रेंड के लिपटी रही बेटी

आँखों देखी
4 Min Read
बेटी को मनाने की कोशिश करता हुआ पिता

मेरठ में शादी करने कोर्ट पहुंची बेटी के सामने पिता गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन वह बॉयफ्रेंड से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। पिता ने 2 घंटे तक हाथ जोड़े, कसम दिलाई, लेकिन युवती ने पिता की एक भी बात नहीं मानी।

बॉयफ्रेंड के गले से लिपट गई और कहने लगी कि यही मेरा पति, मेरी जन्नत है। यह देखकर पिता ने बेटी के सिर पर हाथ रखकर कहा- आज से तू मेरे लिए मर गई। बाद में लड़की ने बॉयफ्रेंड से कोर्ट मैरिज कर ली। मामला मवाना तहसील का है।

4 साल से दोनों में चल रहा था अफेयर
महरिश मुजफ्फरनगर और उसका बॉयफ्रेंड आरिश मवाना का रहने वाला है। पेशे से ड्राइवर है। उसने बताया- 4 साल पहले सोशल मीडिया पर महरिश से बातचीत शुरू हुई। कुछ दिन बाद मैं और महरिश एक-दूसरे से मिलने लगे।

कोर्ट के बाहर प्रेमी के साथ बैठी बेटी

हम लोगों ने इस बात को छिपाए रखा। हमें लगता था कि अगर घरवालों को पता चलेगा तो झगड़ा होगा, लेकिन ये बात ज्यादा दिन तक छिपी नहीं। इधर-उधर से जब घरवालों को पता चला, तो हम लोगों ने शादी का प्लान बना लिया। मैंने घरवालों को इस बारे में बताया, लेकिन वो राजी नहीं हुए।

लड़के के घरवाले शादी के लिए राजी हो गए
आरिश ने बताया-मेहरिश ने भी अपने घरवालों से बात की, लेकिन उसके भी घरवाले राजी नहीं हुए। इसके बाद वह मुजफ्फरनगर से मेरठ आ गई। हम दोनों बालिग हैं, इसलिए शादी करने कोर्ट आए हैं।

कोर्ट मैरिज की सूचना पर दोनों के घरवाले वहां पहुंच गए। लड़के ने घरवालों को किसी तरह से शादी के लिए मना लिया, लेकिन लड़की का पिता नहीं माना। पिता ने बेटी को मनाने की हर कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी।

पिता बोला- अब तेरा-मेरा रिश्ता खत्म
पिता ने रोते हुए पुसिलवालों से कहा- बेटी की शादी एक साल पहले कहीं और कर चुके हैं। बस विदाई नहीं हुई है। अब हम रिश्तेदारी में क्या मुंह दिखाएंगे। मैं बेटी को साथ चलने के लिए समझाता रहा, लेकिन वो नहीं मानी।

हारकर मैंने समाज के सामने बेटी के सिर पर हाथ रखकर कसम खा ली। कहा-आज से तू हमारे लिए मर गई। तू हमारी बेटी नहीं। आज से तेरा-मेरा रिश्ता खत्म हो गया। तू अपने इस कदम से बहुत पछताएगी।

महरिश बोली- आरिश ही मेरी जिंदगी
महरिश ने पुलिस को बताया- घरवाले जबरन मेरी शादी कहीं और करना चाहते हैं। मैं आरिश से निकाह करूंगी। अब आरिश ही मेरी जिदंगी और मेरी दुनिया है। महरिश ने जान का खतरा बताकर थाने में घरवालों के खिलाफ शिकायत भी की।

महरिश के घरवालों का आरोप है कि बेटी घर से 2 चांदी के सेट और 6500 रुपए लेकर आई थी। पिता ने बेटी से पैसे और सामान लौटाने को कहा। इस पर उसके प्रेमी ने चांदी के सेट और पैसे लौटा दिए।

Share This Article