संवाददाता: नीरज गोला
मेरठ: जनपद मेरठ के थाना जानी पुलिस द्वारा शनिवार रात्रि मुखबिर खास की सूचना पर सिवाल खास के जंगल में खानपुर मार्ग पर गौकशी की घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे गौकशो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक गौकश के पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने बताया कि उनके द्वारा गौकशी की तैयारी कर रहे बदमाशों को आत्मसमर्पण हेतु कहा गया तो बदमाशो द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया। जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा फायर किया गया जिसमें एक अभियुक्त साजिद पुत्र असगर, नि0 धारा चौक सिवाल खास, थाना जानी, जनपद मेरठ मूल निवासी ग्राम बडौदा थाना हाफिजपुर जनपद हापुड उम्र 25 वर्ष के बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा उसका एक साथी अभियुक्त शकील पुत्र रियासत नि.वार्ड नं. 5 सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ को पुलिस ने मौके से पकड़ा।
गौकशो का एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा । मौके पर पकडे गये अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद तमंचे 315 बोर , एक खोखा कारतूस 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर , गौवंश काटने के उपकरण एक दाब लोहा , दो छूरे, एक लकडी का गुटका, एक पन्नी ,दो जिन्दा गोवंश व एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर नं0 UP15AF4753 रंग काला बरामद हुई । जिसके सम्बन्ध में थाना जानी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बरामद दो जीवित गोवंशो को ससम्मान गौशाला में दाखिल किया गया।