मेरठ: किठौर के फतेहपुर में जमीन में दबा मिला शव, नही हुई शिनाख्त

2 Min Read
#image_title

उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर नारायण के जंगल में जमीन में दबा शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक थाना किठौर के गांव फतेहपुर नारायण से बीती 1 सितम्बर की शाम से पप्पू त्यागी (45 वर्ष) पुत्र महेंद्र त्यागी लापता चल रहा था। जिसकी परिजन तलाश में लगे हुए थे। इसी बीच सोमवार की दोपहर फतेहपुर नारायण – पावटी संपर्क मार्ग पर अशोक त्यागी के खेत में पप्पू की खोजबीन कर रहे उसके परिजनों ने ताजी मिट्टी से भरा गड्ढा देखा तो उनको अनहोनी की आशंका हुई। जिसके पश्चात उन्होंने वहां से मिट्टी हटाकर देखा तो वहां उंगली दिखाई दी। जिसके बाद शव होने की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना पर सीओ किठौर व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने जेसीबी मशीन मंगवाकर गड्ढा खुदवाया गया। काफी मशक्कत के बाद जमीन में दबा एक शव मिला। सड़ी गली अवस्था में शव होने के चलते पहचान नहीं हो पाई।जिसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस संबध में सीओ किठौर रूपाली राय ने बताया है कि एक अज्ञात शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई। पहचान होने के बाद ही कुछ कहा जायेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version