गाजियाबाद। बिजनेसमैन परिवार को अपने “पेसाब में आटा गूठथकर” रोटी खिलाने वाली मेड गिरफ्तार

4 Min Read

गाजियाबाद में एक नौकरानी बिजनेसमैन के किचन में टॉयलेट करते हुए पकड़ी गई। वह बर्तनों में टॉयलेट करती थी। आरोप है कि इसके बाद खाना बनाने में इसी यूरिन का इस्तेमाल करती थी।

बिजनेसमैन का पूरा परिवार बीमार रहने लगा। शक हुआ तो बिजनेसमैन की पत्नी ने चुपचाप मोबाइल का कैमरा ऑन करके किचन में रख दिया। इससे उसकी हरकत कैमरे में कैद हो गई।

बिजनेसमैन की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया गया। वह ऐसा क्यों करती थी, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस ने नौकरानी के खिलाफ संक्रामक रोग फैलाने की धारा में केस दर्ज किया है।

महिला मेड ने बर्तन में ही टॉयलेट किया, फिर उसका इस्तेमाल आटा गूंथने में किया।
महिला मेड ने बर्तन में ही टॉयलेट किया, फिर उसका इस्तेमाल आटा गूंथने में किया।

किचन से टॉयलेट की बदबू आई तो शक हुआ मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की सोसाइटी का है। यहां रियल एस्टेट कारोबारी परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी ने FIR में लिखवाया, महिला पिछले 8 साल से घर पर खाना बना रही है। कई महीनों से हमारा परिवार बार-बार बीमार हो रहा था।

इलाज कराने पर भी आराम नहीं मिला। मुझे कई बार रसोई से टॉयलेट की बदबू आई। शक हुआ तो 14 अक्टूबर को मैंने मोबाइल कैमरे की वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन करके उसे किचन में छिपा दिया। घरेलू सहायिका के जाने के बाद मैंने रिकॉर्डिंग चेक की तो मेरा शक सही निकला। वो रसोई के बर्तन में ही टॉयलेट करती पाई गई।

इसके बाद उसी टॉयलेट से रोटियां बनाईं। मुझे शक है कि ये काफी लंबे समय से चल रहा है। इसी वजह से मेरा परिवार बीमार रहता है। हमने जब नौकरानी से पूछा तो तुरंत घर से भाग गई।

पुलिस की गिरफ्त में नौकरानी। आरोप है कि वह किचन के बर्तन में टॉयलेट करके उसी से खाना बनाती थी।

मैं अपना चेहरा पोंछ रही थी…. बकौल पुलिस, नौकरानी ने कहा- वीडियो में जो दिख रहा है, वो सही नहीं है। मैंने कुछ भी गलत काम नहीं किया है। मैं रसोई में खाना बना रही थी। उस समय मेरे चेहरे पर पसीना आ गया। इसे पोंछने के लिए मैंने अपने कुर्ते का इस्तेमाल किया। किचन में गर्मी सभी को लगती है।

ACP लिपि नगायच ने कहा- 14 अक्टूबर की शाम हमें एक महिला ने सूचना दी थी कि उसके घर पर काम करने वाली नौकरानी खाने में पेशाब मिला रही है। इस सूचना पर हमने केस दर्ज किया। आरोपी महिला फरार थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। आरोपी महिला को जीएस-7 सोसाइटी से 15 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पहले मना किया, वीडियो दिखाया तो चुप हो गई पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। शुरुआती पूछताछ में उसने ऐसा करने से मना किया। पुलिस ने जब उसको वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाई तो वो कुछ बोल नहीं पाई। फिलहाल पुलिस यह पता कर रही है कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रही थी।

डॉक्टर बोले-ये डिप्रेशन या बीमारी के लक्षण नहीं – जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के साइकेट्रिस्ट डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. आलोक त्यागी का कहना है कि इस तरह का काम घरेलू नौकरानी ने किसी बात पर नाराज होने पर किया होगा। यह डिप्रेशन या मानसिक बीमारी के लक्षण नहीं हैं। इसे एक्सेंट्रिक बिहेवियर कहा जाता है। यह असामान्य पैटर्न है। कुंठित होकर बदला लेने की भावना से उसने ऐसा किया होगा। महिला की मानसिक जांच की जानी चाहिए।

Share This Article
Exit mobile version