संवाददाता: प्रवीण सैनी
मेरठ: शनिवार को एसटीएफ टीम को उसे वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब एसटीएफ ने मुखबारी की सूचना पर इंचौली थाना पुलिस की मदद से कुख्यात सनी काकरान गैंग के सक्रिय 50 हजार के इनामी बदमाश रवि को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया ।
जानकारी के अनुसार बदमाश रवि लारेंस विश्वनोई गैंग के शूटर सनी काकरान के लिए जुर्म की दुनिया में अपने पैर पसार कर संगीन जुर्म की वारदात को अंजाम देता है। बताते चले कि पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या में इसी लारेंस विश्ननोई गैंग का नाम उजागर हुआ था। यहां तक की बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को इसी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा धमकी देने की बात सामने आई थी।
गिरफ्तार किया गया बदमाश रवि पुत्र सुरेश मूल रूप से जिला मेरठ थाना दौराला क्षेत्र का निवासी है। ओर कुख्यात सनी काकरान गैंग के सक्रिय गैंग में सनी काकरान के लिए जुर्म के काले काम करता था। जिस पर 50 हजार का इनाम था। शनिवार को मुखबिर ने सनी कॉकरान गैंग के पचास हजार इनामी बदमाश रवि की इंचौली थाना क्षेत्र में होने की जानकारी दी। जिस पर एसटीएफ ने इंचौली थाना पुलिस की मदद से क्षेत्र की घेराबंदी की और बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुका और खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। जिसमें पुलिस ने घायल अवस्था में ही बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पूछताछ के दौरान बदमाश रवि ने अपना गुनाह कबुलते हुए बताया कि 31 मई 2023 को उसने साथियों के साथ मिलकर इंचौली थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ में कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल पुत्र स्व. हरिओम सैनी से 5 लाख रुपयों की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर दिनदहाड़े मैंन सैनी चौराहे पर स्वदेश विकल की दुकान पर जाकर जान से मारने की नियत से गोली चला दी थी। जिसमें दुकान पर काम करने वाला लडका अरुण घायल हो गया था । जिसके बाद स्वदेश विकल ने इंचौली थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था।
एएसपी ब्रजेश सिंह ने बताया की एसटीएफ फील्ड यूनिट की टीम ने इंचौली क्षेत्र से सनी काकरान गैंग के 50 हजार के इनामी बदमाश रवि पुत्र सुरेश निवासी दौराला जनपद को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक तमंचा 32 बोर, एक खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। साथ ही बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश रवि पर डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, रंगदारी मांगने जैसे 10 मुकदम दर्ज हैं। वह सनी काकरान गैंग का सक्रिय सदस्य भी है।