मेरठ। हस्तिनापुर क्षेत्र के प्रभात नगर निवासी पूर्व चेयरमैन के भतीजे की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो हत्यारोपीयो को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब पीने के बाद विवाद हुआ जिसके चलते पवन की हत्या कर दी गई। वहीं अभी तक तीसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है पुलिस लगातार तीसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है।
बताते चलें कि हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के प्रभात नगर के रहने वाले पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार के भतीजे का शव रविवार को एक पुलिया के पास पड़ा हुआ मिला था। जिसमें पुलिस ने हत्या के राज से पर्दा उठाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मृतक पवन की हत्या करना कबूल किया है।
पुलिस ने जानकारी जैसे बताया कि पवन के तीन दोस्त पंकज , रिंकू निवासी बधवा खेड़ी और राहुल उर्फ उत्तम निवासी माखननगर थाना बहसूमा पवन के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान तीनों आरोपियों का पवन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर पवन के सिर पर पीछे से ईंट से हमला कर दिया।
उसके बाद पवन की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद तीनों आरोपी पवन के शव को पुलिया के निकट डालकर फरार हो गए थे। पुलिस ने पंकज और रिंकू को गिरफ्तार करने के बाद मामले का खुलासा करते हुए तीसरे आरोपी राहुल उर्फ उत्तम की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना के खुलासे के बाद मृतक पवन के परिवार में गहरा सदमा छा गया।
पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार ने कहा कि वह सोच भी नहीं सकते थे की पवन के मित्र ही उसकी इस तरह हत्या कर सकते हैं। क्योंकि पंकज, रिंकू और राहुल तीनों बहुत अच्छे दोस्त थे। ओर तीनों ज्यादातर समय साथ ही बिताते थे। लेकिन तीनों आरोपियों ने दोस्तों ने पवन की हत्या कर दोस्ती के नाम पर कलंक लगा दिया। वहीं उन्होंने प्रशासन से गुजारिश की के तीनों आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए, ताकि दोस्ती के नाम पर आगे से ऐसा कोई दोस्त विश्वासघात न कर सके।
संवाददाता- प्रवीण सैनी