Meerut: BJP पार्षद ने मेडिकल स्टोर संचालक से मांगी 20 हजार की रंगदारी‚ मामला थाने पहुंचा तो पैर छूकर मांगी माफी

2 Min Read
माफी मांगता हुआ BJP सभाषद
माफी मांगता हुआ BJP सभाषद

Meerut News: मेरठ में एक बीजेपी पार्षद का पैर छूकर माफी मांगने का वीडियो वायरल हुआ है. अमर उजाला अखबार की रिपोर्ट के अुनसार पार्षद रविंदर सैनी ने मेडिकल स्टोर संचालक से 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी. लेकिन मामला थाने तक पहुंच गया। राज्य मंत्री डॉ. सौमेंद्र तोमर को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। पार्षद ने सबके सामने पैर छूकर माफी मांगी तो मामला शांत हो गया। लेकिन पैर छूकर माफी मांगने का वीडियो वायरल हो गया।

जानकारी के अनुसार मेरठ भूनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भाजपा पार्षद रविंद्र जैन ने गांव कैसठ बुढ़ा निवासी लुकमान के मेडिकल स्टोर संचालक इमरान पुत्र से 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक ने रुपए देने से मना कर दिया। इस पर पार्षद व उनके साथियों ने दुकान संचालक से मारपीट कर दी.

मेडिकल स्टोर संचालक ने भानपुर थाने पहुंचकर पार्षद रविंदर जैन व उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्रभावित पक्ष की ओर से इस मामले से मंत्री तोमर को भी अवगत कराया गया था. पार्षद रविंदर ने मंत्री सौमेंद्र तोमर की मौजूदगी में पैर छूकर माफी मांगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version