मेरठ। शहर में दर्जनों जगह खुलेआम चल रहा है सट्टा‚ युवाओ के साथ महिलाएं और बच्चे भी लगा रहे हैं नंबर

शहर के टीपी नगर‚ कंकरखेड़ा‚ लिसाड़ीगेट और बृहमपुरी थाना क्षेत्र में खुलेआम पुलिस सट्टा चलवा रही है। शाम होते से ही सट्टा केन्द्रो पर लोगो की भीड़ जमा होने लगती है। गरीब‚ बेरोजगार युवाओं और बच्चो को मोटे कमीशन का लालच देकर इस अवैध कारोबार में उतारा जा रहा है। आगे चलकर यही युवा अपराध की ओर अग्रसर हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि शिकायत होने पर भी पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही है। ऊपर से दबाव हाेने पर भी खानापूर्ति की जाती है।

Ravi Chauhan
4 Min Read
टीपी नगर में क्षेत्र में खुलेआम चलता सट्टा ( फाइल फोटो )

मेरठ। जनपद में एक बार फिर जगह-जगह अवैध सट्टे का कारोबार फैलने लगा है। पुलिस की शह से कई थाना क्षेत्रों में खुलेआम सट्टा लगाया जा रहा है। चिंता की बात यह है कि युवाओ के साथ-साथ किशोर‚ महिलाए और बच्चे भी सट्टा लगा रहे हैं। युवाओ और बच्चो में सट्टे की लत लगने से उनका भविष्य बबार्द हो रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस अवैध धंधे का समर्थन कर रही है। लोगो का कहना है कि कई थाना क्षेत्रो में मोटी हफ्ता वसूली करके पुलिस सट्टा चलवा रही है।

सूत्रों की मानें तो शहर के टीपी नगर‚ कंकरखेड़ा‚ लिसाड़ीगेट और बृहमपुरी थाना क्षेत्र में खुलेआम पुलिस सट्टा चलवा रही है। शाम होते से ही सट्टा केन्द्रो पर लोगो की भीड़ जमा होने लगती है। गरीब‚ बेरोजगार युवाओं और बच्चो को मोटे कमीशन का लालच देकर इस अवैध कारोबार में उतारा जा रहा है। आगे चलकर यही युवा अपराध की ओर अग्रसर हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि शिकायत होने पर भी पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही है। ऊपर से दबाव हाेने पर भी खानापूर्ति की जाती है।

टीपी नगर में क्षेत्र में खुलेआम चलता सट्टा ( फाइल फोटो )

शहर में दो साल से बंद थे अवैध करोबार

आपको बता दें पिछले करीब दो साल से शहर में लगभग सभी तरह के अवैध करोबारो पर अंकुश लगा हुआ था। बीते सालो में पुलिस की सख्ती की वजह से जुआ‚ सट्टा और अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगी हुई थी। जिसके चलते शहर में शांन्ति थी। लेकिन पिछले कुछ महीनो से पुलिस ने ढील देना शुरू कर दी है जिसके चलते शहर में फिर से अवैध धंधे चल पड़े हैं। सूत्रो से जानकारी मिल रही है कि जिन थाना क्षेत्रो में सट्टा‚ शराब का अवैध करोबार चल रहा है वहां पुलिस मोटी हफ्ता वसूली कर रही है।

शहर में सट्टे को लेकर हो चुकी हैं हत्याएं

बता दें कि पूर्व में सट्टे को लेकर शहर में कई हत्याएं भी हो चुकी हैं। साल 2018 में लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा में सट्टे के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा गली नंबर 35 निवासी छोटा पुत्र अमजद मूल रूप से बरेली जनपद के बहेड़ी गांव का रहने वाला था। दिव्यांग होने के चलते वह ट्राई साइकिल पर घूमकर बच्चों का सामान बेचता था।  लक्खीपुरा डहर पर चार-पांच लोग सट्टा खेल रहे थे। छोटा भी वहां मौजूद था। इसी दौरान हुमायूं नगर निवासी जाकिर वहां पहुंचा और गोली चलानी शुरू कर दी। एक गोली छोटा के पेट में जा लगी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी।

शरह में इन जगह खुलेआम चल रहा है सट्टा

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शहर में इस समय दर्जनो जगह खुलेआम सट्टा चल रहा है। जो सट्टा चला रहे हैं उनमें बृहमपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम में कपिल‚ बृहमपुरी थाना के ही फूल मंड़ी में बबली‚ टीपीनगर के शिवपुरम में दीपक-उज्जवल‚ टीपी नगर के नई बस्ती में शशी लोधन और नई बस्ती में ही ममता नाम की महिला खुलेआम सट्टा चलवाती है।

इसके अलावा लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंजुम पैलेस में नदीम‚ कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में जितेन्द्र भी सट्टा चला रहा है। बताया जा रहा है पुलिस को इन सभी लोगो के पता मालूम हैं लेकिन जानबूझकर कार्रवाई नही की जा रही है। इनमें सबसे ज्यादा अवैध करोबार टीपी नगर में हैं। यहां कई जगह जुआ और अवैध शराब भी बेची जा रही है।

Share This Article