Meerut: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने आज अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को झांसी में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया। असद की मौत के बाद अतीक बुरी तरह से टूट गया है‚ उसने खुद को बेटे की मौत का जिम्मेदार बताया है।
बताया जा रहा है कि असद की शादी इसी साल मेरठ से होने वाली थी। अतीक के बहनोई अखलाक की बेटी से असद का निकाह तय हो चुका था। जानकारी मिली है कि निकाह से पहले दोनों परिवारों की रजामंदी के साथ रिश्ता तय किया जा चुका था। दोनों परिवार निकाह की तैयारियों में जुटे थे। लेकिन इससे पहले ही असद पुलिस की गोली का शिकार हो गया।
आपको बता दें कि मेरठ में रहने वाले अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक का नाम भी उमेश हत्याकांड की साजिश में सामने आया है। अखलाख की बेटी से ही असद की शादी होने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही उमेश पाल हत्याकांड हो गया। जिसमे असद मुख्य रूप से शामिल था। फरार चल रहे असद और उसके साथी शूटर गुलाम को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है।
बेटे की मौत पर फूट-फूटकर रोया अतीक
यूपी एसटीएफ ने जब असद को गोली का शिकार बनाया तो उस समय अतीक की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के दौरान ही उसे बेटे असद के एनकाउंटर की खबर मिली। बताया जा रहा है कि खबर सुनते ही माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट-फूटकर रोने लगा। अतीक खुद को नहीं संभाल पा रहा। अतीक जमीन पर बैठ गया। कोर्ट के बाहर ने उसने मीडिया के सामने खुद को बेटे की मौत का जिम्मेदार बताया। उसने कहा कि मेरी वजह असद मारा गया।