मेरठ: किठौर के ललियाना में जनसेवा केंद्र में तोड़फोड़ कर नकदी लूटने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Manoj Kumar
3 Min Read

मेरठ: किठौर थानाक्षेत्र के ललियाना गांव में बृहस्पतिवार की रात गांव के ही लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ जनसेवा केंद्र में घुसकर तोड़फोड़ व पैसे ले जाने का आरोप लगा है। संचालक ने आरोपीयों पर एक लाख 70 हजार रुपये भी तिजोरी से ले जाने का आरोप लगाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए संचालक ने पुलिस को तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार, ललियाना गांव निवासी अजहर पुत्र आसिफ ने बताया कि वह गांव में ही अदीबा के नाम से जनसेवा केंद्र चलाता हैं। अजहर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार की रात वह दुकान बंद कर घर चला गया था जिसके बाद रात को लगभग 2:30 बजे गांव का सुहेल पुत्र अब्दुल सलाम, वहाब पुत्र फैजुल, सावेज पुत्र अबुलहसन, शाहआलम पुत्र फैजुल हसन, कमरवेज पुत्र सावेज, समीर पुत्र सावेज, दानिश उर्फ दाऊद पुत्र महबूब, शकील पुत्र आकिल, अयान पुत्र अरमान और अरमान पुत्र नवाब शोएब पुत्र साजिद अन्य अज्ञात लोग दुकान पर आये और तोड़फोड़ की ।

पीड़ित के चाचा ने इसकी सूचना अजहर को दी । जिसके बाद उसने मौके पर पहुंचकर देखा तो शटर के ताले और दुकान के शीशे के गेट टूटे हुए थे तथा दुकान के अन्दर दो लैपटॉप एक कम्प्यूटर, सीपीयू, एलईडी, दो प्रिंटर टूटे हुए पड़े थे और दो लैपटॉप गायब थे । तिजोरी में रखे लगभग से 1 लाख 70 हजार रूपए गायब थे। जिसकी सूचना पीड़ित ने रात में ही पुलिस को डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियो बनाई तथा स्थिती का जायजा लिया तथा कानूनी कार्यवाही का भरोसा दिया।

ज्ञात हो कि एक दिन पहले जब सावेज पक्ष व ग्राम प्रधान फहीम तनवीर पक्ष के बीच पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हो गया था जिसमें लगभग दोनों ओर से 10 राउंड फायरिंग की गई थी तथा झगड़े में चार लोग घायल हो गए थे जिनको प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है वही इस मामले में इन्स्पेक्टर किठौर ऋषिपाल सिंह ने बताया कि एक दिन पहले गांव के दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट व झगड़ा हो गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है तथा दुकान में हुई चोरी व तोड़फोड़ का मामला संदिग्ध लग रहा है जांच करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची थी तो 15 हजार रुपए गले में ही रखे हुए मिले हैं जिसकी वीडियो ग्राफी कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Share This Article