संवाददाता: प्रवीण सैनी
उत्तर प्रदेश: मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा के छात्र की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया। बाइक सवार दो युवकों ने छात्र को मवाना सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार,फलावदा थाना क्षेत्र के गांव नंगला हरेरू निवासी राजदीप कक्षा 12 का छात्र था। परिजनों ने बताया कि रविवार शाम को वह घर से दूध लेकर डेयरी पर गया था। वहां से लौटकर आने के बाद छात्र दोबारा अपने दो दोस्तों के साथ चला गया। देर रात तक भी घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कही कोई सुराग नहीं मिला।
रात के समय राजदीप लहूलुहान हालत में जंगल में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। यहां से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों ने राजदीप को देखा और जिंदा समझकर सीएचसी मवाना में भर्ती कराया। जहां, चिकित्सक ने राजदीप को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र की जेब से निकले आधार कार्ड से उसकी शनाख्त की। पुलिस ने राजदीप के परिजनों को मामले की जानकारी दी।
वही घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस राजदीप की हत्या का खुलासा करने के लिए कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। इसमें स्कूल का कनेक्शन भी देखा जा रहा है। छात्र की मौत से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।