मथुरा: 10 साल के दिव्यांग बेटे की पीट पीटकर हत्या के बाद मां ने फांसी लगाकर दी जान, पानी की टंकी में मिला बेटे का शव

Manoj Kumar
3 Min Read

उत्तर प्रदेश: मथुरा जिले के कोसीकलां थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मां ने अपने दस साल के दिव्यांग बेटे की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई। महिला मानसिक रूप से बीमार बताई गई है। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने  चिकित्सकों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी में पोस्टमॉर्टम कराया है। इस दिल दहलाने वाली वारदात से क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि बेटे की हत्या और खुद को फांसी लगाने की वजह क्या रही, इसकी जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, कोसीकलां थाना क्षेत्र के बठैनकलां गांव निवासी पूरन की क्षेत्र के ही दगांव ससुराल है। पूरन की ससुराल में रविवार को मेले का आयोजन था और वह मेला देखने गया हुआ था। घर में उसकी पत्नी ओमवती (50वर्ष) और 10 साल का दिव्यांग बेटा विष्णु उर्फ पवन था। बताया गया कि ओमवती ने करीब आधी रात सोते वक्त विष्णु के सिर पर लाठी से हमला कर किया। ओमवती अपने बेटे को लाठी से तब तक पीटती रही जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। हत्या करने के बाद उसने विष्णु के शव को 500 लीटर की पानी की टंकी में डुबो दिया। इसके बाद खुद भी एक दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर झूल गई।

सोमवार सुबह दूधवाली द्वारा काफी देर तक खटखटाने पर भी दरवाजा नही खुला तो उसने ग्रामीणों को बताया। ग्रामीण दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। मकान में महिला ओमवती  फांसी के फंदे पर लटकी मिली। चारपाई के ऊपर और उसके नीचे जमीन पर खून फैला हुआ था। पास ही एक डंडा रखा मिला, जिस पर खून लग रहा था। ग्रामीणों ने आसपास तलाश की तो पानी की टंकी में बच्चे का भी शव मिला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जहां चिकित्सकों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी में पोस्टमॉर्टम किया गया। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि महिला के शरीर पर कोई भी चोट का निशान और घर से कोई सामान गायब नहीं मिला है। यही माना जा रहा है कि महिला ने पहले बेटे की हत्या की, इसके बाद खुद फंदे पर झूल गई। बेटे की हत्याकर खुद को फांसी लगाने की वजह क्या रही, इसकी जांच की जा रही है

Share This Article