मेरठ में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा लिसाड़ी गेट

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ के इस्लामाबाद में बुनकरनगर उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, जब इस्लामाबाद के ही रहने वाले युवक ने बिना किसी कारण एक मकान पर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास की दुकानों के शटर गिरने लगे। गोलियों की आवाज से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद स्थित बुनकर नगर के रहने वाले फैजान पुत्र अय्यूब ने सोमवार दोपहर अपने दोस्त बिट्टू के साथ मिलकर पीर वाली गली स्थित मकान के सामने गोली चला दी। उसके बाद आरोपी ताबड़तोड़ गोलियां चलाता हुआ पास के रहने वाले इरफान के घर के सामने पहुंचा।

जहां आरोपी फैजान ने ताबड़तोड़ शुरू कर दी। इसके बाद क्षेत्र में मौजूद दुकानों के शटर गिरने लगे और क्षेत्र के लोगों में भगदड़ बच गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद आरोपी की तलाश शुरूकर दी। पुलिस ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

1 साल पहले फैजान के सामने रहने वाले चीनी ने फायरिंग की थी। जिसका इरफान ने फैसला कराया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते फैजान और बिट्टू ने इरफान के मकान पर गोली चलाई है। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस ने एक-एक युवक को हिरासत में ले लिया है।

Share This Article