उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से आहत किशोरी की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों ने ग्रामीणों को साथ लेकर शनिवार सुबह सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कुछ अराजकतत्वों ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ कर सामान में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो भीड़ भड़क गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव करते हुए कस्बे की कई दुकानों में भी तोड़फोड़ कर दी। घटना से कस्बे में तनाव के हालात बन गए हैं। फिलहाल कस्बे में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
दरअसल, लखीमपुर खीरी जिले के हजारा थानाक्षेत्र के संपूर्णानगर निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी का बृहस्पतिवार की शाम शव घर में लटका मिला था। बताया गया था कि किशोरी की एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गई थी। जिससे आहत होकर उसने जान दे दी। मृतका की मां ने दूसरे समुदाय के युवक पर उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने, धर्म परिवर्तन व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने आदि धाराओं में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने किशोरी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
शनिवार रात करीब 10.30 बजे किशोरी का शव घर आया। किशोरी के परिजनो ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। गिरफ्तारी न होने पर शव का संस्कार न करने की बात कही। रातभर मामला शांत रहने के बाद शनिवार सुबह गुस्साई भीड़ ने किशोरी के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। FIR में नामजद मुख्य आरोपी की दुकान और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर दो युवक आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ करने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों को छुड़ाने के लिए भीड़ पुलिस से भिड़ गई। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस बल ने थाने में घुसकर पत्थरबाजी से बचाव किया।
भीड़ ने आरोपी युवक की दुकान का माल निकालकर जला दिया। चौराहे तक दूसरे समुदाय की जितनी दुकानें थीं उन सब में तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर पथराव करने वाले युवकों को पुलिस ने जमकर पीटा। सूचना पर एएसपी नैपाल सिंह, SDM कार्तिकेय सिंह, CO पलिया आदित्य कुमार, निघासन सीओ राजेश कुमार समेत कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को बमुश्किल संभाला।