उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में छह जुलाई को अनुसूचित जाति के युवक की संविदा लाइनमैन ने पिटाई कर दी। इतना ही नहीं इस दबंग संविदा कर्मी ने अपने जूते पर थूक कर उसे दलित युवक से चटवाया। शनिवार को इस पूरे अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी सहित कई अन्य राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा की है। उधर, देर रात यूपी के डीजीपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए विंध्याचल रेंज के डीआईजी को घटनास्थल पर जाकर छानबीन करने और मामले में सख्त विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
अनुसूचित जाति के युवक की पिटाई और जूते पर थूक कर चटवाने के मामले में सियासत गरमाने लगी है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि “ये यूपी का सोनभद्र है। एक दलित युवक को हैवान चप्पल चटवा रहा है। तुम्हारे राज में तो दलितों को तो इंसान ही नहीं माना जाता। तुम समान नागरिक संहिता की बात करते हो भाजपाइयों।” उन्होंने घटना का वीडियो भी पोस्ट किया है। समाजवादी पार्टी ने घटना को अमानवीय और शर्मनाक ठहराते हुए लिखा है कि दलितों के शोषण में नंबर 1 भाजपा सरकार। भाजपा सरकार में दलितों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है।
दलित युवक की पिटाई और जूते पर थूक कर चटवाने के मामले को लेकर आम लोगों में भी गुस्सा है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और पुलिस प्रशासन के अफसरों ने गांव पहुंचकर युवक से मुलाकात की। पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए ढांढस बंधाया और सुरक्षा का भरोसा दिया। संविदा लाइनमैन की बदसलूकी के शिकार युवक ने रविवार को अपना दर्द साझा किया। डरे-सहमे युवक ने प्रदेश सरकार से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की। वहीं मामले में आरोपी संविदा लाइन मैन की बिजली विभाग ने भी सेवा समाप्त कर दी है। पुलिस ने आरोपी लाइन मैन के विरुद्ध एससी-एसटी उत्पीड़न एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।