लखनऊ: कोरियर से भेजा नवजात बच्चे का शव; लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में पकड़ा

आँखों देखी
2 Min Read

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, लखनऊ पर कार्गो स्कैनिंग के समय एक पार्सल को देखकर कर्मचारी हैरान रह गए. स्कैनिंग में पार्सल में नवजात बच्चे का शव मिला. जो लखनऊ से मुंबई के पते पर बुक था. पार्सल में शव को देख कार्गो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. तत्काल कोरियर कराने आए एजेन्ट को हिरासत में ले लिया गया. कोरियर कराने आए युवक को सीआइएसएफ के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में युवक शव के बारे में कुछ भी नहीं बता सका.

लखनऊ एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह कार्गो के लिए बुक होने वाले सामान की स्केनिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक प्राइवेट कम्पनी का कोरियर एजेन्ट कार्गो के जरिए सामान बुक कराने आया. कार्गो स्टाफ ने जब उसके बुक कराए गए सामान की स्कैनिंग की तो एक प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर बच्चे का शव डिटेक्ट हुआ. कर्मचारियों ने पैकेट खोला तो उसमें करीब एक महीने के बच्चे का शव मिला.

यह देख कार्गो कर्मचारियों को होश उड़ गए. आनन फानन इसकी सूचना सीआईएसएफ को देने के साथ ही पुलिस को भी दी गई. फिलहाल कोरियर कम्पनी का कर्मचारी उक्त डिब्बे तथा शव के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है.

एयरपोर्ट चौकी प्रभारी ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट कार्गो परिसर में नवजात बच्चे का शव मिला है. इसके बारे में कोरियर कराने आए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल किसी व्यक्ति द्वारा नवजात के शव को परीक्षण कराने के लिए मुंबई भेजने की बात सामने आ रही है. लेकिन, इसके संबंध में हवाई मार्ग से जाने वाले कोई कागजात कोरियर एजेन्ट नहीं दिखा पाया है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है.

Share This Article