कानपुर। जन्मदिन वाले के दिन ही दरोगा की मौत, रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव

आँखों देखी
1 Min Read

कानपुर में रहने वाले वन दरोगा की वाराणसी में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। दरोगा का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गई। शनिवार सुबह परिवार ने गाजीपुर स्थित अपने पैतृक गांव में दरोगा का अंतिम संस्कार कर दिया। दरोगा को अपने पिता के स्थान पर नौकरी मिली थी।

दरअसल, सत्यम विहार कल्याणपुर में रहने वाले राजकुमार पांडेय उर्फ राजू (32) वन दरोगा के पद पर वाराणसी में तैनात थे। शुक्रवार सुबह राजकुमार का शव वाराणसी रेलवे ट्रैक के पास मिला। सूचना पर GRP पहुंची। उनकी जेब से आधार कार्ड मिला। जिसमें राजकुमार के परिवार वालों का पता चला। उसके जरिए जीआरपी ने उनके परिवार वालों को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद ही राजकुमार के परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गए। देर शाम पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया। परिवार वाले शव को लेकर गाजीपुर स्थित पैतृक गांव निकल गए। वहां पर शनिवार को राजकुमार का अंतिम संस्कार किया गया।

Share This Article