उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दादी ने अपने 7 वर्षीय पोते की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया गया कि दादी उसके पालन-पोषण से तंग थी। इसलिए उसकी हत्या कर डाली। पुलिस ने हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, सदर बाजार निवासी मृतक बच्चे का पिता आरिफ दिल्ली में रहकर एक होटल में काम करता है, जबकि उसकी पत्नी समा परवीन घरेलू विवाद की वजह से पिछले चार सालों से अपने मायके काजीपाड़ा में रह रही है। इनके दो बेटे अर्श (11) और समद (7) अपनी दादी बुंदिया के पास रहते थे। मंगलवार शाम को समद घर के कमरे में मृत पड़ा मिला। उस वक्त बच्चे की मौत की वजह साफ नहीं हो सकी।
बुधवार की सुबह मृत बच्चे समद के ननिहाल वालों ने उसकी दादी बुंदिया पर बच्चे को भूखा रखने और कई-कई दिन कमरे में बंद करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में दम घुटने की वजह से मौत होने की बात सामने आई। हालांकि पहले बीमारी के चलते मौत होना माना जा रहा था। सूत्रों की मानें तो मृतक के बड़े भाई ने भी दबी जुबान में मारने की बात पुलिस को बता दी थी।
शहर कोतवाल जीत सिंह ने बताया कि बच्चों के माता-पिता घर पर नहीं रहते हैं। दोनों बच्चे अपनी दादी के पास रहते थे। लेकिन दादी ने हाथ से बच्चे का मुंह दबाकर हत्या कर दी। हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाल के अनुसार, हत्यारोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि समद बीमार भी रहता था, अब वह देखभाल से तंग आ चुकी थी, इसलिए हत्या कर दी।