Hardoi: बड़े भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काटा, बीच बचाव करने आए पिता को भी किया घायल

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

संवाददाता: शमसुद्दीन

हरदोई बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गुरौली गांव में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना हुई है जहां पर एक बड़े भाई ने अपने सगे दिव्यांग भाई को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गुरौली गांव में सोमवार रात को ब्रह्मपाल अपने घर के बाहर चारपाई पर लेटा था इसी बीच पडोस में रह रहा उसका सगा भाई चंडिका दिव्यांग को गाली गलौज करने लगा जब ब्रह्मपाल ने गाली-गलौज का विरोध किया तो चंडिका ने अपने दो बेटो के साथ मिलकर दिव्यांग भाई को बुरी तरह से पीटा फिर उसने कुल्हाड़ी से दिव्यांग भाई का सर धड़ से अलग कर दिया शोर शराबा सुनकर बीच-बचाव के लिए पिता सिरदार व भाई कमलेश जब घर से बाहर निकले तो उन्हें भी घायल कर दिया पूरी वारदात को अंजाम देकर, आरोपी पूरा परिवार फरार हो गया।

बताया गया है कि सिरदार के चार बेटे हैं. बड़े से छोटा बेटा चंडिका अपने परिवार के साथ अलग रहता है. जबकि सबसे बड़ा बेटा कमलेश व दो अन्य बेटे रामनरेश और ब्रह्मपाल सिरदार के साथ ही रहते थे. कुछ दिन पहले बंटवारे को लेकर चंडिका की अपने पिता सिरदार से कहासुनी हुई थी जिसके बाद सोमवार देर रात चंडिका शराब के नशे में घर आया था और अपने पिता और भाई को गाली गलौज कर रहा था. ब्रह्मपाल ने उसे गाली गलौज करने से मना किया. जिसपर चंडिका ने अपनी पत्नी सुंदरी, बेटे शैलेंद्र, अरुण और सोनू के साथ मिलकर ब्रह्मपाल पर हमला कर दिया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आगे की कार्रवाई प्रचलित है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply